Rajasthan News: जयपुर. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से प्रशासनिक अडंगे लगाए गए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का मतदाता इतना सजग था कि उसने इन लोगों की एक नहीं चलने दी. इस आधार पर हम कह सकते हैं कि भाजपा प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रही है. उन्होंने कहा कि मैंने कई राज्यों का चुनावी प्रबंधन देखा है, लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि राजस्थान विधानसभा चुनाव का प्रबंधन मजबूत और सुदृढ़ रहा .

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत का भागीदार रहेगा. सुनियोजित प्रबंधन के साथ किया गया कार्य अकल्पनीय है, मैं सभी को सेल्यूट करता हूं. हम सत्ता का सेमीफाईनल जीत रहे हैं और फाइनल अभी शेष है जिसके लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करना होगा.

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के पगफेरे ने राजस्थान के चुनावी समर में जान फूंक दी. आगामी 3 दिसंबर को चुनावी जीत का सेहरा भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के बंधना तय है.

भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के सह- संयोजक ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि हमें आगामी चुनावों को लेकर इसी रणनीति के साथ काम करना है, जिससे भारतीय जनता पार्टी निरंतर सत्ता में बनी रहे. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी, प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा और पूर्व राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा आदि भी मौजूद रहे.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें