Rajasthan News: सीकर में आवारा पशुओं के आतंक का एक और मामला सामने आया है। बुधवार शाम शहर के रामलीला मैदान क्षेत्र में एक आवारा सांड ने ट्यूशन से लौट रहे छात्र पर हमला कर दिया। घटना में सांड का सींग छात्र के सीने में 2 से 3 इंच अंदर तक घुस गया, जिससे उसकी तीन पसलियां टूट गईं। घायल छात्र का इलाज एसके अस्पताल में चल रहा है।

यह घटना शाम करीब 6:15 से 6:30 बजे के बीच हुई। 18 वर्षीय विनोद शर्मा, पुत्र करणदीप शर्मा, चांदपोल गेट क्षेत्र का निवासी, ट्यूशन से लौटते समय गुरुद्वारे के पास से गुजर रहा था। उसी दौरान अचानक एक आवारा सांड उसकी बाइक के सामने आ गया। टकराव के बाद सांड ने विनोद पर हमला कर दिया और उसके सीने में सींग घुसा दिया। घायल छात्र को पीछे आ रहे दोस्तों और स्थानीय लोगों ने तुरंत एसके अस्पताल पहुंचाया।
विनोद के पिता करणदीप शर्मा ने बताया कि घटना के समय उनका बेटा ट्यूशन से लौट रहा था। अचानक हुई इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। उन्होंने बताया कि हमले में विनोद की तीन पसलियां टूट गई हैं, और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है। सीकर में आवारा पशुओं के हमले पहले भी कई बार लोगों की जान और संपत्ति को नुकसान पहुंचा चुके हैं। हर बार घटना के बाद प्रशासन कुछ आवारा पशुओं को शहर से दूर ले जाता है। समय बीतने पर यह अभियान बंद हो जाता है, और समस्या जस की तस बनी रहती है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। उनका कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करना चाहिए।
पढ़ें ये खबरें
- बिलासपुर हाईकोर्ट में पहले की तरह रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश, वापस लिया गया आदेश
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा – भारत ने हमला करके गलती की, उसे खामियाजा जरूर भुगतना होगा…
- पति के मर्डर के लिए 10 लाख की सुपारी: पत्नी, महिला किराएदार भी थे हत्या में शामिल, BHEL के रिटायर्ड अधिकारी की मौत पर सनसनीखेज खुलासा
- Uttarakhand Transfer Breaking: 25 IAS, 12 PCS और 1 सचिवालय अधिकारी का तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
- बाल संप्रेषण गृह से 6 बाल अपचारी फरार: कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक कर रची भागने की साजिश, तालश में जुटी पुलिस