Rajasthan News: सीकर में आवारा पशुओं के आतंक का एक और मामला सामने आया है। बुधवार शाम शहर के रामलीला मैदान क्षेत्र में एक आवारा सांड ने ट्यूशन से लौट रहे छात्र पर हमला कर दिया। घटना में सांड का सींग छात्र के सीने में 2 से 3 इंच अंदर तक घुस गया, जिससे उसकी तीन पसलियां टूट गईं। घायल छात्र का इलाज एसके अस्पताल में चल रहा है।
यह घटना शाम करीब 6:15 से 6:30 बजे के बीच हुई। 18 वर्षीय विनोद शर्मा, पुत्र करणदीप शर्मा, चांदपोल गेट क्षेत्र का निवासी, ट्यूशन से लौटते समय गुरुद्वारे के पास से गुजर रहा था। उसी दौरान अचानक एक आवारा सांड उसकी बाइक के सामने आ गया। टकराव के बाद सांड ने विनोद पर हमला कर दिया और उसके सीने में सींग घुसा दिया। घायल छात्र को पीछे आ रहे दोस्तों और स्थानीय लोगों ने तुरंत एसके अस्पताल पहुंचाया।
विनोद के पिता करणदीप शर्मा ने बताया कि घटना के समय उनका बेटा ट्यूशन से लौट रहा था। अचानक हुई इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। उन्होंने बताया कि हमले में विनोद की तीन पसलियां टूट गई हैं, और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है। सीकर में आवारा पशुओं के हमले पहले भी कई बार लोगों की जान और संपत्ति को नुकसान पहुंचा चुके हैं। हर बार घटना के बाद प्रशासन कुछ आवारा पशुओं को शहर से दूर ले जाता है। समय बीतने पर यह अभियान बंद हो जाता है, और समस्या जस की तस बनी रहती है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। उनका कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करना चाहिए।
पढ़ें ये खबरें
- Orissa News: पत्नी का गला काट कर पति पहुंचा थाने…
- ‘बिहारी भाभी जी’ का झारखण्ड में जलवा, अपने हुस्न के जाल में युवाओं को ऐसा फंसाया कि पुलिस भी मामले को सुलझाने में बन गई ‘चक्करघिन्नी’
- Delhi Election 2025: जाट आरक्षण पर कांग्रेस का केजरीवाल पर वार, कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद कीजिए
- Bihar News: बिहार में होनहार खिलाड़ियों की चल रही तलाश, सरकारी खर्च पर ट्रेनिंग लेकर बड़े खेलों में ले सकेंगे भाग
- श्रीराम मंदिर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्माः बोले- आज का दिन हिंदू समाज के लिए ऐतिहासिक, कांग्रेस विधायक के बयान और जिला अध्यक्षों की सूची में देरी पर कही यह बात