Rajasthan News: सीकर में आवारा पशुओं के आतंक का एक और मामला सामने आया है। बुधवार शाम शहर के रामलीला मैदान क्षेत्र में एक आवारा सांड ने ट्यूशन से लौट रहे छात्र पर हमला कर दिया। घटना में सांड का सींग छात्र के सीने में 2 से 3 इंच अंदर तक घुस गया, जिससे उसकी तीन पसलियां टूट गईं। घायल छात्र का इलाज एसके अस्पताल में चल रहा है।

यह घटना शाम करीब 6:15 से 6:30 बजे के बीच हुई। 18 वर्षीय विनोद शर्मा, पुत्र करणदीप शर्मा, चांदपोल गेट क्षेत्र का निवासी, ट्यूशन से लौटते समय गुरुद्वारे के पास से गुजर रहा था। उसी दौरान अचानक एक आवारा सांड उसकी बाइक के सामने आ गया। टकराव के बाद सांड ने विनोद पर हमला कर दिया और उसके सीने में सींग घुसा दिया। घायल छात्र को पीछे आ रहे दोस्तों और स्थानीय लोगों ने तुरंत एसके अस्पताल पहुंचाया।
विनोद के पिता करणदीप शर्मा ने बताया कि घटना के समय उनका बेटा ट्यूशन से लौट रहा था। अचानक हुई इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। उन्होंने बताया कि हमले में विनोद की तीन पसलियां टूट गई हैं, और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है। सीकर में आवारा पशुओं के हमले पहले भी कई बार लोगों की जान और संपत्ति को नुकसान पहुंचा चुके हैं। हर बार घटना के बाद प्रशासन कुछ आवारा पशुओं को शहर से दूर ले जाता है। समय बीतने पर यह अभियान बंद हो जाता है, और समस्या जस की तस बनी रहती है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। उनका कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करना चाहिए।
पढ़ें ये खबरें
- फ्रॉड कॉल्स पर लगेगी लगाम: अब फोन उठाते ही दिखेगा कॉलर का असली नाम, जानिए क्या है CNAP
- जबलपुर में मॉब लिंचिंग जैसा हमला: बजरंग दल-विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मानस भवन विवाद के बाद भयावह मारपीट का Video वायरल
- ‘ध्वजारोहण यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं बल्कि…’, धर्मध्वज फहराने के बाद CM योगी ने कही बड़ी बात, जानिए ऐसा क्या कहा?
- Chhattisgarh News: ममतामयी कलेक्टर! छात्रा की खुली चोटी को कलेक्टर ने बांधा, देखें Video
- MP के कलाकार ने डिजिटल आर्ट से श्रीराम मंदिर पर फहराया धर्म पताकाः जबलपुर के डिजिटल आर्टिस्ट निखिल मिश्रा की डिजिटल पेंटिंग सबका मन मोह रही
