Rajasthan News: जोधपुर. सालावास रोड पर एक डम्पर ने बाइक सवार तीन युवाओं को कुचल दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों आपस में रिश्तेदार थे. शीतलाष्टमी की छुट्टी होने पर हिंगलाज माता मंदिर के दर्शन और बाजार से खरीदारी के लिए निकले थे.

घर से 100 कदम दूरी पर हादसा होने से घर व आस-पास कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने अवैध बजरी के डंपर को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रोष जताया.

सालावास निवासी फारुख (17) पुत्र सद्दीक, रणवीर उर्फ राणाराम (22) पुत्र लूणाराम मिरासी और दूदाबेरा बालेसर निवासी प्रवीण (18) पुत्र राजूराम सोमवार सुबह 7.45 बजे घर से हिंगलाज माताजी मेले में जाने का कहकर निकले थे. शिकारपुरा रोड पर उनसे आगे अवैध रूप से बजरी से भरा डंपर चल रहा था.

सड़क संकरी थी. डंपर को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक स्लिप हो गई और चलते डंपर के नीचे आ गई. बाइक स्लिप होते ही डंपर का पीछे का टायर तीनों के ऊपर से निकल गया. घटनास्थल पर खून बिखर गया. तीनों को एमडीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सूचना पर डीसीपी पश्चिम राजेश यादव, बोरानाडा एसीपी नरेंद्रसिंह देवड़ा, विवेक विहार थानाधिकारी जितेंद्र सिंह, बासनी थानाधिकारी शरीफ मोहम्मद मौके पर पहुंचे. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भाग गया था. पुलिस ने कुछ दूरी पर डंपर को पकड़ लिया.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें