Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में दीपावली से एक दिन पहले रविवार शाम को एक भीषण हादसा हुआ। किशनगढ़ रेनवाल के पेट्रोल पंप फाटक के पास एक रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिसके बाद दो मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ, जब तेज धमाके के साथ इमारत धराशायी हो गई, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और प्रशासन को सूचना दी। रेनवाल थाना प्रभारी देवेंद्र चावला पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। नगर पालिका की दमकल टीम और राजस्व विभाग की टीमें भी राहत व बचाव कार्य में जुट गईं।
मलबे में दबे लोगों को निकालने के प्रयास के दौरान एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस और प्रशासन मलबे में अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका पर राहत कार्य जारी रखे हुए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण और राहगीर मौजूद हैं, और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस तैनात है। हादसे की वजह और नुकसान का आकलन करने के लिए प्रशासनिक टीमें जांच में जुटी हैं।
पढ़ें ये खबरें
- भाजपा नेताओं ने SSP से की सीएम का वीडियो एडिट कर वायरल करने की शिकायत, BJP प्रवक्ता चिमनानी बोले – गंदी राजनीति कर रही कांग्रेस…
- जबलपुर में ‘बाबर मूत्रालय’: बंगाल में बाबरी मस्जिद के विरोध में हिंदू संगठन ने लगाए पोस्टर, अयोध्या की घटना फिर दोहराने की दी चेतावनी
- संदिग्ध मौत पर हंगामा: परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पोस्टमार्टम से इनकार कर थाने का किया घेराव
- पति से बढ़कर पैसा है! सऊदी अरब से पति लौटा तो पत्नी ने मांगे कमाई के पैसे, देने से इंकार किया तो…
- राजस्थान में दर्शन करने गए परिवार पर बदमाशों का हमला: लूटपाट के बाद 13 साल की बेटी को गाड़ी से खींचकर ले गए लुटेरे, जबलपुर में हुई FIR


