Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में दीपावली से एक दिन पहले रविवार शाम को एक भीषण हादसा हुआ। किशनगढ़ रेनवाल के पेट्रोल पंप फाटक के पास एक रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिसके बाद दो मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ, जब तेज धमाके के साथ इमारत धराशायी हो गई, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और प्रशासन को सूचना दी। रेनवाल थाना प्रभारी देवेंद्र चावला पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। नगर पालिका की दमकल टीम और राजस्व विभाग की टीमें भी राहत व बचाव कार्य में जुट गईं।
मलबे में दबे लोगों को निकालने के प्रयास के दौरान एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस और प्रशासन मलबे में अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका पर राहत कार्य जारी रखे हुए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण और राहगीर मौजूद हैं, और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस तैनात है। हादसे की वजह और नुकसान का आकलन करने के लिए प्रशासनिक टीमें जांच में जुटी हैं।
पढ़ें ये खबरें
- CG News : लड़कियों ने मंदिर से चुराई दानपेटी, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात, देखें Video …
- CG News : खंडहर नुमा बिल्डिंग में मिला नवजात शिशु, इलाके में मचा हड़कंप
- वृश्चिक संक्रांति 2025: सूर्य का वृश्चिक में प्रवेश, जानें दिसंबर तक किन राशियों पर क्या होगा असर
- DU के प्रोफेसर से हाथापाई मामला: DUSU की ज्वाइंट सेक्रेटरी दीपिका झा 2 माह के लिए सस्पेंड
- सोना हुआ सस्ता, चांदी में भी गिरावट, जानिए अपने शहर का ताजा भाव
