Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में दीपावली से एक दिन पहले रविवार शाम को एक भीषण हादसा हुआ। किशनगढ़ रेनवाल के पेट्रोल पंप फाटक के पास एक रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिसके बाद दो मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ, जब तेज धमाके के साथ इमारत धराशायी हो गई, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और प्रशासन को सूचना दी। रेनवाल थाना प्रभारी देवेंद्र चावला पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। नगर पालिका की दमकल टीम और राजस्व विभाग की टीमें भी राहत व बचाव कार्य में जुट गईं।
मलबे में दबे लोगों को निकालने के प्रयास के दौरान एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस और प्रशासन मलबे में अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका पर राहत कार्य जारी रखे हुए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण और राहगीर मौजूद हैं, और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस तैनात है। हादसे की वजह और नुकसान का आकलन करने के लिए प्रशासनिक टीमें जांच में जुटी हैं।
पढ़ें ये खबरें
- रफ्तार का कहरः नशे में धुत्त युवक ने कार से 6 लोगों को मारी ठोकर, कइयों को काफी दूर घसीटा, मंजर देख कांप उठी लोगों की रूह
- दिवाली से पहले खराब हुई दिल्ली की हवा, लागू किया गया GRAP-2, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी
- राम की तपोभूमि में ‘दीपोत्सव’, चित्रकूट में CM डॉ. मोहन ने किया दीपदान, कहा-विश्व भर में सनातन संस्कृति की बह रही धारा
- CG Crime News : पिता और पत्नी के रिश्ते पर था शक, बेटे ने धारदार हथियार से कर दी पिता की हत्या
- सहरसा में उम्मीदवार का भड़काऊ बयान वायरल, बढ़ सकती है नेताजी की मुश्किलें, विवादित बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में मची खलबली