Rajasthan News: अलवर. जिले के बड़ौदामेव क्षेत्र के मेलखेड़ी गांव में पालतू कुत्ते ने अपने ही मालिक पर हमला कर दिया। इससे मालिक की एक आंख के पास गंभीर चोट आई और आठ टांके आए। घटना के बाद मालिक ने कुत्ते को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला।

कुत्ते के मालिक भजन ने बताया कि वह पालतू कुत्ते को शनिवार सुबह पानी पिलाने के लिए गया, तभी उसने आंख के पास काट लिया और गुस्से में आकर मैंने उसे मार डाला। परिजन उसे अलवर के जिला अस्पताल लेकर आए। जहां उसके 8 टांके लगाए। कुछ घंटे आर्ब्जवेशन में रखने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
एक दिन पहले बेटे को भी काटा
घायल भजनलाल ने बताया कि वह खेती-मजदूरी का काम करता है। करीब 20-25 दिन ही वह अपने परिचित से कुत्ता लेकर आया था। शुक्रवार को उसके 8 वर्षीय बेटे को भी काट लिया था। जिससे उसके एक पैर में हल्की खरोंच आई थी।
नए माहौल में हो जाते हैं आक्रामक
डॉग एक्सपर्ट वीरेन शर्मा का कहना है कि घटना पूरी तरह से डॉग के मनोविज्ञान और उसके परिवेश में अचानक आए बदलाव का परिणाम है। जिस डॉग ने व्यक्ति को काटा, वह वास्तव में उसका पुराना पालतू नहीं था, बल्कि उसके दोस्त ने कुछ दिन पहले ही उसे सौंपा था। डॉग लगभग 2 साल का, पूरी तरह से वयस्क और अपने पूर्व मालिक के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ था। हो सकता है कि वह अचानक नए घर, नए व्यक्ति और नए माहौल में आने से असुरक्षित और तनावग्रस्त हो गया।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ में मुन्नाभाई MBBS का भंडाफोड़: बिना डिग्री और पंजीकरण के 7 साल से ‘डॉक्टर’ बनकर कर रहा था इलाज
- Rajasthan News: 2300 निवेशकों को राहत, मिले 765 करोड़… उद्योग पकड़ेंगे रफ्तार
- ‘हसीना’ की हैवानियतः पति को बीवी ने पहले दी दवा, सोते ही आंखों में डाली मिर्ची पाउडर, फिर काट दिया प्राइवेट पार्ट, मामला जानकर कांप जाएगी रूह
- UP Monsoon Session 2025 : मानसून सत्र में ‘विकसित यूपी 2047’ विजन डॉक्यूमेंट पेश करेगी योगी सरकार, 24 घंटे होगी विशेष चर्चा, 14 को होगा सीएम का संबोधन
- कोरापुट में मुख्यमंत्री ने शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया, वंदे भारत ट्रेन और विकास परियोजनाओं का भी किया ऐलान