Rajasthan News: अलवर. जिले के बड़ौदामेव क्षेत्र के मेलखेड़ी गांव में पालतू कुत्ते ने अपने ही मालिक पर हमला कर दिया। इससे मालिक की एक आंख के पास गंभीर चोट आई और आठ टांके आए। घटना के बाद मालिक ने कुत्ते को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला।

कुत्ते के मालिक भजन ने बताया कि वह पालतू कुत्ते को शनिवार सुबह पानी पिलाने के लिए गया, तभी उसने आंख के पास काट लिया और गुस्से में आकर मैंने उसे मार डाला। परिजन उसे अलवर के जिला अस्पताल लेकर आए। जहां उसके 8 टांके लगाए। कुछ घंटे आर्ब्जवेशन में रखने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
एक दिन पहले बेटे को भी काटा
घायल भजनलाल ने बताया कि वह खेती-मजदूरी का काम करता है। करीब 20-25 दिन ही वह अपने परिचित से कुत्ता लेकर आया था। शुक्रवार को उसके 8 वर्षीय बेटे को भी काट लिया था। जिससे उसके एक पैर में हल्की खरोंच आई थी।
नए माहौल में हो जाते हैं आक्रामक
डॉग एक्सपर्ट वीरेन शर्मा का कहना है कि घटना पूरी तरह से डॉग के मनोविज्ञान और उसके परिवेश में अचानक आए बदलाव का परिणाम है। जिस डॉग ने व्यक्ति को काटा, वह वास्तव में उसका पुराना पालतू नहीं था, बल्कि उसके दोस्त ने कुछ दिन पहले ही उसे सौंपा था। डॉग लगभग 2 साल का, पूरी तरह से वयस्क और अपने पूर्व मालिक के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ था। हो सकता है कि वह अचानक नए घर, नए व्यक्ति और नए माहौल में आने से असुरक्षित और तनावग्रस्त हो गया।
पढ़ें ये खबरें
- NHM संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्याम मोहन दुबे बर्खास्त…
- IPO में जबरदस्त धमाका! पहले ही दिन GMP 13% उछला, ₹58.80 करोड़ का इश्यू क्यों बना चर्चा का विषय?
- नाग की जानी दुश्मन बनी युवती! 42 दिन में पूरे बदन में 10 बार डंसा, फिर भी जिंदा…
- Bastar News Update : सड़क सुरक्षा पर अनोखी पहल, सीएचसी की सेहत जानने पहुंचे कलेक्टर, 20 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, बाढ़ प्रभावित इलाकों में सुधरने लगे हालात, महापुरुषों के अपमान पर निकली रैली…
- महुआ मोइत्रा ने रायपुर पुलिस को कहा ‘बेवकूफ’, बोलीं- अपने आकाओं की बात सुनना बंद करो; छत्तीसगढ़ में FIR के बाद नया वीडियो जारी किया, जानें पूरा मामला