Rajasthan News: महुआ क्षेत्र के पलानहेड़ा गांव में महिला की मौत हो गई। महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो हड़कंप मच गया। जिसके बाद महवा पलानहेडा गांव के 50 घरों का सैंपल लिया गया। ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर संगीत चौधरी के अनुसार पलानहेड़ा निवासी गल्ला देवी को पिछले माह लकवा आने पर जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया था।

14 अप्रैल को डिस्चार्जकर दिया गया। वह 1 मई को अपने घर पर ही गिर गई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। 17 मई को एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर में भर्ती करवाया गया। गल्ला देवी की शनिवार को मौत हो गई। उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है।

ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संगीत चौधरी ने बताया कि पलानहेड़ा में महिला की मौत हुई है और उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। चिकित्सा विभाग की टीम पलानहेड़ा में परिजनों सहित घर-घर जाकर जांच करने में जुटी हुई है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें