Rajasthan Politics: धौलपुर: धौलपुर विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक शोभारानी कुशवाहा के नामांकन को बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रत्याशी रितेश शर्मा ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। रितेश शर्मा ने आरोप लगाया है कि शोभारानी कुशवाहा ने अपने नामांकन शपथ पत्र में आपराधिक मुकदमों की जानकारी छुपाई है।

अधिवक्ता और पूर्व विधायक अब्दुल सगीर ने बताया कि 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान शोभारानी कुशवाहा ने अपने नामांकन के शपथ पत्र में आपराधिक मामलों का उल्लेख नहीं किया। रितेश शर्मा ने इस बात को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष उठाया था, लेकिन उनके नामांकन को रद्द नहीं किया गया, बल्कि स्वीकार कर लिया गया।
मामले को लेकर रितेश शर्मा ने हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दायर कर शोभारानी कुशवाहा के नामांकन को निरस्त करने की मांग की है। अधिवक्ता अब्दुल सगीर ने बताया कि हाईकोर्ट ने रिट पिटीशन को विचारण योग्य मानते हुए शोभारानी कुशवाहा को नोटिस जारी किया है और जवाब तलब किया है।
सगीर ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को अपने नामांकन के समय अपने आपराधिक मुकदमों का खुलासा करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शोभारानी कुशवाहा ने इस नियम का उल्लंघन किया है। अगर हाईकोर्ट द्वारा इस पर निर्णय लिया जाता है, तो दूसरे स्थान पर रहे रितेश शर्मा को विजयी घोषित किया जा सकता है।
पढ़ें ये खबरें भी
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: क्लाउड सीडिंग के बाद भी दिल्ली में नहीं हुई बारिश; झूठा निकला डीयू छात्रा पर एसिड अटैक का मामला; 1 नवंबर से दिल्ली में सिर्फ BS6 डीजल गाड़ियों को मिलेगी एंट्री; दिल्ली हाई कोर्ट को मिले तीन नए न्यायाधीश
- एमपी में ‘मोंथा’ तूफान का दिखेगा असर: तीन सिस्टम एक्टिव, आज 11 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी
- बिहार में भी दिखेगा बाबा का दम: आज 3 विधान सभा क्षेत्रों में करेंगे जनसभा को संबोधित, पार्टी के पक्ष में बनाएंगे माहौल
- बेगूसराय में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, निरीक्षण कर वापस लौट रहे DTO, CO और OSD गंभीर रूप से घायल
- National Morning News Brief: सोना ₹11,541 सस्ता; आंध्र प्रदेश के तट से टकराया तूफान मोन्था; SIR के खिलाफ लामबंद हुआ विपक्ष; रूस ने अमेरिका के साथ रद्द किया प्लूटोनियम समझौता

