Rajasthan Politics: राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से जोधपुर में मुलाकात ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। जोधपुर एयरपोर्ट पर वसुंधरा राजे के आगमन पर उनका स्वागत करने की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसने मारवाड़ के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं को हवा दे दी है।
वसुंधरा राजे जोधपुर में भाजपा नेता और विधायक बाबू सिंह राठौड़ के बेटे के शादी समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं। एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रविंद्र सिंह भाटी का स्वागत करते हुए देखा जाना सियासी मायनों से भरा हुआ माना जा रहा है।
भाजपा और भाटी के बीच खींचतान
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और बाड़मेर के भाजपा नेताओं, खासकर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बीच लंबे समय से खींचतान चली आ रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने एक बयान में भाटी को “आवारा सांड” तक कह दिया था। भाटी पर शिव विधानसभा क्षेत्र में सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स में अड़ंगा डालने के आरोप हैं। इन विवादों के बावजूद वसुंधरा राजे से उनकी मुलाकात राजनीतिक समीकरणों को नया मोड़ दे सकती है।
वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं भाटी
रविंद्र सिंह भाटी, जो जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से निर्दलीय छात्र संघ का चुनाव जीत चुके हैं, वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं। अतीत में, उन्होंने बेरोजगारी और पेपर लीक जैसे मुद्दों पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था, जिसे लेकर यह चर्चा थी कि उन्हें वसुंधरा राजे का पर्दे के पीछे समर्थन प्राप्त था।
पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट न मिलने पर भाटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। कहा जाता है कि उन्होंने राजे की मौन सहमति से यह कदम उठाया था। अब शिव क्षेत्र में किसानों के भूमि मुआवजे और अन्य मुद्दों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले भाटी की राजे से मुलाकात ने राजनीतिक समीकरणों को और जटिल बना दिया है।
पढ़ें ये खबरें
- शिंदे गुट में शामिल होंगे शिवसेना विधायक! एकनाथ की उद्धव ठाकरे को दो टूक, कहा- बंद कर दो वरना सिर्फ 2 विधायक…
- देवाशीष तिवारी ने बढ़ाया बलौदाबाजार जिले का मान, एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड परीक्षा में पाई सफलता, जिलेवासियों ने जताई खुशी
- Today’s Top News: इन्वेस्टर मीट में छत्तीसगढ़ को मिले 6000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले 3 नाइजीरियन समेत 62 गिरफ्तार, मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई शिनाख्त, निकाय-पंचायत चुनाव के लिए प्रेक्षकों की हुई नियुक्ति, 25 जनवरी को नहीं रहेगी सरकारी छुट्टी… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- सुसाइड से पहले छात्र ने बनाया Video, फिर ट्रेन के नीचे आकर दे दी जान, शिक्षक पर लगाए ये गंभीर आरोप
- सारण में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, हथियार और गन बनाने का उपकरण बरामद