Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा के तीसरे सत्र में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान हंगामा देखने को मिला। उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने अडाणी की कंपनी से बिजली कंपनियों को महंगे दामों पर कोयला सप्लाई करने को लेकर सत्ता पक्ष से सवाल पूछा और पूरे मामले की जांच की मांग की, जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। इसके साथ ही, परबतसर पंचायत समिति के विकास अधिकारी के पांच बार तबादले पर भी सवाल उठाए गए, जिस पर भी विपक्ष ने सरकार को घेरा।
महंगे कोयले की सप्लाई पर हंगामा
रामकेश मीणा ने कहा, “भाजपा सरकार ने कोल ब्लॉक अडाणी की कंपनी को दिए, और अब उनकी कंपनी से महंगे दामों पर कोयला सप्लाई हो रहा है। क्या इस मामले की जांच की जाएगी?” इस पर मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि कई बार जांच हो चुकी है, और उसकी कॉपी मुहैया करवा दी जाएगी। हालांकि, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पूछा कि क्या जांच अभी भी जारी रहेगी, तो स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि जांच करवाई जाएगी। इसके बाद विपक्ष के सदस्य हंगामा करने लगे, और स्पीकर ने उन्हें शांत करवाया।
सदन में अडाणी का नाम लेने पर आपत्ति
रामकेश मीणा ने अडाणी का नाम लेते हुए महंगी कोयला खरीद और उसकी गुणवत्ता की जांच की मांग की, जिस पर स्पीकर ने कहा कि जो व्यक्ति सदन का सदस्य नहीं है, उनका नाम नहीं लिया जाना चाहिए। इस पर मीणा ने कहा कि यह सब रिकॉर्ड में दर्ज है।
विकास अधिकारी के बार-बार तबादले पर सवाल
कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया ने परबतसर पंचायत समिति के विकास अधिकारी के बार-बार तबादले को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “परबतसर पंचायत समिति में 7 करोड़ का बजट आवंटित है, लेकिन विकास अधिकारी का पांच बार तबादला और एपीओ किया गया। इस पर सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए।” मंत्री मदन दिलावर ने जवाब दिया, और नेता प्रतिपक्ष ने इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की। इस पर भी विपक्ष ने हंगामा किया।
पढ़ें ये खबरें
- ‘BJP बड़े अंतर से मिल्कीपुर उपचुनाव जीत रही,’ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह का दावा, अयोध्या दलित युवती की हत्या मामले पर कही ये बात…
- बिजली नहीं बनेगी बाधा, सोलर ऊर्जा से किसानों और ग्रमीणों को मिलेगा पानी, मंत्री विजय शाह बोले- खंडवा के 12 गांव में होगा प्रयोग
- बौद्ध कथा में हिंदू देवी-देवताओं को कहा अपशब्द, कथा वाचक समेत आयोजनकर्ता पर FIR दर्ज, BJP नेत्री के ससुर ने किया था आयोजन
- Naxal Encounter Update : मुठभेड़ में जवानों ने 8 लाख के इनामी नक्सली जतिन मंडावी को किया ढेर, मिलिट्री कंपनी नंबर 5 का था सदस्य
- Delhi Election: वोटिंग से पहले एक्शन मोड पर BJP, पार्टी के खिलाफ काम करने वाले इस नेता को दिखाया बाहर का रास्ता