बीकानेर. सरकारी स्कूलों में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत बच्चों को दिए जाने वाले दूध के पैकेट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फोटो को ढकने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य में विधानसभा चुनावों की आचार संहिता लागू होने के बाद राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने इस संबंध में प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश भेजे हैं. आदेश में कहा गया है कि राजकीय विद्यालयों और मदरसों में कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों के लिए मिड डे मील योजना एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना चल रही है.
योजना के तहत पाउडर के पैकेट पर मुख्यमंत्री के फोटो प्रिंट किए हुए हैं, लेकिन अब आचार संहिता की गाइडलाइन के अनुसार फोटो को ऐसे कवर करें, जिससे वह नजर नहीं आएं. साथ ही पाउडर मिल्क के पैकेट को कवर करते समय नमी आदि से वह खराब तथा दूषित न हों, इसका भी ध्यान रखा जाए.