प्रीत शर्मा, मन्दसौर। भानपुरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि मामले में दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से अवैध अफीम जप्त की है। मन्दसौर में लम्बे समय बाद इतनी मात्रा में अफीम पकड़ाई गई है।
जिले की भानपुरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 किलोग्राम अफीम जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भानपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लाल रंग की बाइक क्रमांक RJ 17 SQ 9992 से अफीम लेकर ग्राम भैसोदा से भवानीमंडी रेलवे स्टेशन की तरफ किसी व्यक्ति को देने जाने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भैसोदा के मालीपुरा फंटा पर नाकाबंदी की और बाइक पर आ रहे युवक को धरदबोचा। पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पेट पर गमछे से बंधी प्लास्टिक की थैली में 3 किलोग्राम अफीम बरामद हुई।
मामले में पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार पिता राधेश्याम नट निवासी चाचूर्णी जिला झालावाड़ राजस्थान को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया। पकड़ाए गए आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अफीम लियाकत पिता उबेदउल्ला खान निवासी चाचूर्णी जिला झालावाड़ राजस्थान से लाकर किसी को देने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने लियाकत पर भी एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार लियाकत फरार है।
इसे भी पढ़ेः एसडीएम का रीडर 15 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक