शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में लोकायुक्त का रिश्वतखोरों के खिलाफ अभियान जारी है। प्रदेश में हर दिन लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रही है। ताजा मामला छिदवाड़ा से आाय है। लोकायुक्त ने जुन्नारदेव एसडीएम कार्यालय में मंगलवार को छापामार कार्रवाई करते हुए एसडीएम के रीडर को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
संपत्ति विवाद के मामले में 15000 रु की रिश्वत लेते हुए जुन्नारदेव एसडीएम के रीडर एनपी मरकाम को रंगे हाथ लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा है।

इसे भी पढ़ेः MP में ‘ठेले’ पर स्वास्थ्य व्यवस्थाः गाड़ी से हॉस्पिटल जाने नहीं थे पैसे, बेटा हथठेले पर मां को लिटाकर ले जाने लगा अस्पताल

बताया जाता है कि बिजोरी निवासी राजा गढेवाल की शिकायत पर लोकायुक्त ने की कार्रवाई की है । फरियादी का एक संपत्ति विवाद का प्रकरण एसडीएम कार्यालय में चल रहा था। इसे निपटाने के लिए रीडर ने 20000 रुपए की मांग की थी। ₹15000 देते हुए आज रंगे हाथों रीडर को लोकायुक्त ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल जुन्नारदेव के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में लोकायुक्त पुलिस दस्तावेजी कार्रवाई कर रही है।

इसे भी पढ़ेः बच्चों की मौत पर हाईकोर्ट हुआ सख्त, अस्पतालों के हालात सुधारने के दिए निर्देश, 5 दिन में मांगी रिपोर्ट

बड़वानी में रिश्वत लेते सीएससी सेंटर मैनेजर गिरफ्तार
समीर शेख, बड़वानी। बड़वानी आधार कार्ड बनाने की आईडी देने के लिए रिश्वत लेते हुए सीएससी सेंटर के मैनेजर को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी ने फरियादी से 20 हजार रुपए की डिमांड की थी। 10 हजार की पहली किस्त देते समय लोकायुक्त टींम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इंदौर लोकायुक्त टीम ने आज कार्रवाई करते हुए बड़वानी सीएससी सेंटर के मैनेजर मोहसिन खान को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अंबाराम सस्ते से बीईओ कार्यालय में आधार कार्ड बनाने की आईडी देने की एवज में 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताय़ा कि आरोपी ने 20 हजार की डिमांड रखी थी। 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ेः यूपी की आग एमपी पहुंचीः प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने पीएम मोदी और यूपी सीएम का फूंका पुतला