अमृतांशी जोशी,भोपाल। मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल और राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस किया. सतीश पुनिया ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी संगठनात्मक रूप से मज़बूत है. आने वाले समय में 22 हजार बूथ पर काम करेंगे. हम चुनाव हारे या जीतें हमने विपक्ष में भी अच्छा काम किया है. मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात में हमारी कोशिश है की हम अपनी खूबियों के आधार पर सत्ता में आए.
प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने गहलोत सरकार पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत के नेतृत्व में जुगाड़ की सरकार बनी है. राजस्थान की सरकार भ्रष्टाचार और निकम्मी सरकार है. राजस्थान में पहली बार तीन साल में तीन लाख मुक़दमे दर्ज हुए हैं. लगातार बलात्कार और महिला अपराध बढ़ा है. राजस्थान की कानून व्यवस्था अपने आप में बेहाल है. कुछ काम राहुल गांधी आसान कर देते हैं, वो जहां जाते है वहां बीजेपी की सरकार बन जाती है.
राजस्थान में सर्वाधिक बेरोज़गारी- पुनिया
उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान सरकार ने किसान की कर्ज माफी की बात कही थी, जो अब तक नहीं हुआ. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. रीट की परीक्षाओं में उचित भर्तियां नहीं हुई. राजस्थान में सर्वाधिक बेरोज़गारी है. 300 साल पुराना मंदिर सरकार के संरक्षण में तोड़ा गया. अशोक गहलोत को अपनी कुर्सी बचाने की फ़िक्र है. जन सुरक्षा की नहीं है. 5 तारीख को एक बड़ा प्रदर्शन तय किया गया है.
राजस्थान में हमारी सरकार आई, तो धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा देंगे
धार्मिक स्थल से लाउडस्पीकर हटाने पर राजस्थान के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया ने बड़ा बयान दिया है. राजस्थान में हमारी सरकार आई, तो धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा देंगे. मंत्री कमल पटेल सवाल के जवाब देने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि इसका जवाब मुख्यमंत्री से पूछे.
मप्र में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं- कमल पटेल
कमलनाथ के किसान कर्ज माफी वाले बयान पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस के सारे नेता एक्सपोज हो चुके है, जो वादे करते है. पूरा नहीं करते हैं. अब घोषणा पत्र में वचन देते है कर्जा माफ नहीं कर पाए. किसी भी वर्ग की मांगें पूरी नहीं की. अब मप्र में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है. कांग्रेस मुक्त भारत का नारा कमलनाथ दिग्विजय सिंह पूरा कर रहे है. राजस्थान में अशोक गहलोत कर रहे हैं.
प्रदेश में कोयला संकट- कमल पटेल
बिजली कटौती से किसानों से को होने वाली परेशानी को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश में कोयला संकट है. कोयला परेशानी है. हम किसानों को सब सुविधा और मदद देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. फसल उत्पादन को लेकर भी लगातार काम कर रहे हैं. किसानों को परेशानी नहीं होने देंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक