
Rajasthan weather: राजस्थान में चिलचिलाती गर्मी के बीच हुई बरसात से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। बता दें कि प्रदेश में एक नये पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से राजस्थान के कुछ भागों में आंधी के साथ बारिश हुई। कुछ दिनों से प्रदेश हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है।

मौसम विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार सीकर, जयपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर, दौसा, नागौर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी को ओलावृष्टि और मेघगर्जन के साथ-साथ बारिश की संभावना जताई है। वहीं कोटा, बूंदी, बीकानेर, अजमेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, पाली और चूरू में Yellow Alert जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण कहीं-कहीं तेज आंधी के साथ ओला गिरने की संभावन है. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। ओलावृष्टि और वज्रपात होने की संभावना है। नागौर, सीकर, जयपुर, अजमेर और पाली में कुछ स्थानों पर तूफान के साथ ओलावृष्टि तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसी के साथ दौसा, अजमेर, जोधपुर, नागौर समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में Orange अलर्ट जारी किया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 12th English का पेपर होगा दोबारा, सामूहिक नकल का मामल आया था सामने
- मोहन कैबिनेट के फैसलेः निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतारने की प्लानिंग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण और गेहूं पर बोनस को मिली मंजूरी, चलेगा जय गंगा जल संवर्धन अभियान
- धर्म परिवर्तन का चौंकाने वाला मामला: अस्पताल में ढाई महीने की बच्ची को बीमार मां से चुराया, फिर बदल दिया असली नाम, ऐसे खुला राज
- SEBI की पूर्व अध्यक्ष माधबी पुरी बुच को बड़ी राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने FIR पर लगाई रोक
- 7 दिन, 500 मशीनें और 10000 सफाई मित्र… महाकुंभ समाप्त होने के बाद शहर को चमकाने में जुटा प्रशासन, विशेष स्वच्छता प्लान के तहत होगी सफाई