Rajasthan weather: राजस्थान में चिलचिलाती गर्मी के बीच हुई बरसात से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। बता दें कि प्रदेश में एक नये पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से राजस्थान के कुछ भागों में आंधी के साथ बारिश हुई। कुछ दिनों से प्रदेश हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है।
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार सीकर, जयपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर, दौसा, नागौर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी को ओलावृष्टि और मेघगर्जन के साथ-साथ बारिश की संभावना जताई है। वहीं कोटा, बूंदी, बीकानेर, अजमेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, पाली और चूरू में Yellow Alert जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण कहीं-कहीं तेज आंधी के साथ ओला गिरने की संभावन है. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। ओलावृष्टि और वज्रपात होने की संभावना है। नागौर, सीकर, जयपुर, अजमेर और पाली में कुछ स्थानों पर तूफान के साथ ओलावृष्टि तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसी के साथ दौसा, अजमेर, जोधपुर, नागौर समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में Orange अलर्ट जारी किया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP MORNING NEWS: दिल्ली और गुजरात दौरे पर रहेंगे CM डॉ. मोहन, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के समापन समारोह में होंगे शामिल, सर्दी का बढ़ा सितम
- बिहार में नहीं रिलीज होगी पुष्पा-2 ! अल्लू अर्जुन की जलाई गई तस्वीर
- 19 November Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 19 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 19 नवंबर महाकाल आरती: मंगलवार को बाबा महाकालेश्वर का हनुमान स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए Live दर्शन