हेमंत शर्मा, इंदौर। शादियों में खुद को वधु या वर पक्ष का रिश्तेदार बताकर सोना चांदी सहित नकदी पर हाथ साफ करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पकड़ाए बदमाशों से लगभग तीन लाख का माल भी बरामद किया गया है। इसी तरह डकैती की साजिश करते हुए पांच आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।

जानकारी के अनुसार हीरा नगर क्षेत्र में 6 फरवरी को आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होते हुए दुल्हन के जेवर, नकदी लेकर रफूचक्कर होने वाले राजस्थान के बावरिया गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपियों से एक ऑटो रिक्शा सहित दो लाख 70 हजार का माल भी जब्त किया गया है। एडीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरोह सदस्यों की खोजबीन की जा रही थी। इस दौरान 24 फरवरी को सूचना मिली कि राजस्थान का गिरोह इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहा है। लिहाजा टीम ने 15 वर्षीय नाबालिग आरोपी सहित अभिषेक योगी निवासी इंदौर को धरदबोचा। एडीसीपी रघुवंशी के अनुसार गिरोह के सदस्य शादी समारोह की रेकी करते थे और फिर ऑटो चालक को लालच देते हुए माल लेकर फरार हो जाते थे।

Read More : रिश्ते शर्मसार! ससुर ने की बहू से छेड़छाड़, पति ने भी नहीं सुना दर्द, थाने में दर्ज कराई शिकायत

इधर हीरा नगर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते बाग टांडा के पांच शातिर बदमाशों को धरदबोचा है। पकड़े गए आरोपी के पास से धारदार हथियार पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात लोग एमआर रेलवे बृज के नीचे बैठकर डकैती की योजना बना रहे है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश रघुवंशी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के नाम ज्ञान सिंह अजनारे, जगदीश हुसन, प्रभु अजनार, सरदु कटारे और रमेश पुनिया को धारदार हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है साथ ही आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ में पुलिस जुटी हुई है।

इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने नकली शराब बनाकर बेचने वाले के तस्करों को  गिरफ्तार किया है। आरोपी ज्यादा पैसे कमाने की फिराक में स्पीड से कच्ची शराब बनाने की योजना बना रहे थे। आरोपियों के पास से शासकीय लाइसेंसी दुकान की देसी शराब की बोतल के 6000 ढक्कन पुलिस ने किए जप्त किए है। आरोपियों के पास से रुपए 18,000 की अवैध शराब भी पुलिस ने जब्त की है। पुलिस ने इरफान खान, अमजद मुंडा, बंटी गॉड, कैलाश जादव. राहुल गॉड और अमीन को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ में जुटी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus