सुप्रिया पांडे,रायपुर। राजधानी का होम आइसोलेशन मॉडल अब अन्य जिलों को भी पसंद आ रहा है. जिस कारण दूसरे जिलों में भी होम आइसोलेशन लागू करने की कवायद तेज हो गई है. अब तक17 जिलों की जिला प्रशासन टीम रायपुर भ्रमण कर होम आइसोलेशन की प्रक्रिया को समझ रही है.

एडीएम विनीत नंदनवार ने बताया कि होम आइसोलेशन काफी हद तक लोगों को पसंद आ रहा है. अन्य जिलों की टीम भी चाहती है कि होम आइसोलेशन मॉडल उनके जिलों में भी लागू हो. दुर्ग, बस्तर संभाग समेत बहुत सारे ऐसे जिले की टीम है, जो रायपुर होम आइसोलेशन की प्रक्रिया को समझ रही है. करीब 17 जिलों की टीम यहां पर भ्रमण कर चुकी है. रायपुर में होम आइसोलेशन मॉडल के लिए आपातकालीन कक्ष बनाया गया है. जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है. इस माध्यम से जनता निश्चिंत हो गई हैं कि होम आइसोलेशन के जरिए भी वे घर पर इलाज कर सकते है.

यदि किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति पैदा होती है, तो जिला प्रशासन रायपुर उनके साथ है. देर रात भी उन्हें किसी तरह की जरूरत होती है, तो होम आइसोलेशन के मरीजों को तत्काल मदद मिल जाती है. होम आइसोलेशन में कुछ सरकारी डॉक्टर काम कर रहे है, तो कुछ प्राइवेट. स्वयं सेवी संस्थान के भी डॉक्टर बहुत अच्छे से काम कर रहे हैं.

कोरोना की तैयारियों को लेकर एडीएम विनीत नंदनवार ने बताया कि ठंड के सीजन में कोरोना के मामले बढ़ भी सकते है और घट भी सकते है. हमारा प्रयास होगा कि किसी भी स्थिति में संक्रमण ना फैले. अगर ऐसा होता है तो उसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.