मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और एक्ट्रेस पत्रलेखा 15 नवंबर को आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी सोमवार को चंडीगढ़ के सुखविलास में हुई है. हाल ही में उनकी सगाई सेरेमनी का वीडियो भी सामने आया था. इस वीडियो में राजकुमार राव ने अपने घुटनों पर बैठकर पत्रलेखा को सबके सामने शादी के लिए प्रपोज किया था.
बता दें कि एक्टर राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटरहॉफ पत्रलेखा के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर किया है. लेकिन इस तस्वीर में सबसे ज्यादा सुर्खियों में पत्रलेखा का दुपट्टा बना हुआ है. पत्रलेखा के दुपट्टे के बॉर्डर में बंगाली भाषा में खास मैसेज लिखा हुआ है.
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का करेंगे लोकार्पण, सुखोई, मिराज, जगुआर दिखाएंगे अपना करतब …
https://www.instagram.com/p/CWTG_rEpkzq/
पत्रलेखा के दुपट्टे में ”प्यार से भरा मेरा मन सिर्फ तुमको समर्पित” लिखा हुआ है. राजकुमार की दुल्हन पत्रलेखा लाल जोड़े में जितनी खूबसूरत लग रही हैं उतने ही राजकुमार राव दुल्हे के अवतार में क्यूट लग रहे हैं. इस फोटो को इंस्टाग्राम में पोस्ट करते हुए एक्टर ने लिखा कि ”आखिरकार 11 साल की दोस्ती, प्यार, रोमांस और फन के बाद मैंने मेरे हमसफर के साथ शादी की, जो मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं, जो मेरी सोलमेट हैं, मेरी फैमिली हैं. तुम्हार हबी बनकर मुझे आज सबसे बड़ी खुशी मिली है.”
इसे भी पढ़ें – क्या आपको भी खरीदना है नया स्मार्टफोन, तो 7 हजार से कम में मिलेगा ये 4G फोन, 5000mAh की है बैटरी …
बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा की लवस्टोरी भी बेहद दिलचस्प हैं. राजकुमार राव ने पत्रलेखा को पहली बार एक विज्ञापन में देखा था, तभी से वो उनसे मिलना चाहते थे. जिसके बाद दोनों की पहली बार मुलाकात फिल्म सिटीलाइट के दौरान हुई. जिसके बाद दोनों दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. राजकुमार और पत्रलेखा एक दूसरे के 2010 से ही डेट कर रहे हैं, जिसके बाद अब जाकर दोनों ने शादी करने का फैसला किया. दोनों अक्सर एक साथ छुट्टियां मनाने भी जाते रहते हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक