Rajnandgaon-Dongargarh-Khairagarh News: राजनांदगांव. फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (पॉक्सो) ने एक नाबालिग से कुकर्म के मामले में फैसला सुनाया है. पीठासीन न्यायाधीश ओमप्रकाश साहू ने आरोपी को दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई. आरोपी चौकी तुमड़ीबोड, थाना लाल बाग क्षेत्र का 24 वर्षीय युक्क है. कोर्ट ने भास्तीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत 3 साल का सश्रम कारावास और 5 हजार रुपया जुर्माना न देने पर 1 माह का अतिरिक्त कारावास की सजा दी है. धारा 366 के तहत 5 साल सश्रम कारावास और 5 हजार रुपए जुर्माना न देने पर 1 माह की सजा दी गई. धारा 376 (3) व पॉक्सो एक्ट की धारा 4(2) के तहत 20 साल का सश्रम कारावास और 10 हजार रुपए जुर्माना न देने पर 2 माह का अतिरिक्त कारावास होगा. धारा 506(2) के तहत 3 साल का सश्रम कारावास और 5 हजार रुपए जुर्माना न देने पर 1 माह की सजा दी गई है. अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)(v) के तहत आरोपी को आजीवन कारावास और 10 हजार रुपए जुर्माना न देने पर 2 माह का सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई.
पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने धमकाया
सरकारी पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक प्रिया कांकरिया के मुताबिक घटना 6 नवंबर 2021 की रात की है. पीड़िता के पिता दूसरे गांव गए थे. मां दोनों बच्चों के साथ घर में भोजन करने के बाद सो गई थी. रात करीब 10 बजे पीड़िता दरवाजा बंद करने बाहर गई तभी पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने उसका मुंह दबाया. उसे खींचते हुए गांव के एक व्यक्ति की बाड़ी में ले गया. विरोध करने पर धमकाया और जबरन कुकर्म किया. अगले दिन पीड़िता ने मां को घटना बताई. मां ने चौकी में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. जांच पूरी होने के बाद अभियोग पत्र विशेष न्यायालय में पेश किया. कोर्ट ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को दोषी माना व सजा दी है.
राजनांदगांव में आज और कल रहेंगे डॉ. रमन सिंह
राजनांदगांव. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 14 एवं 15 अगस्त को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 14 अगस्त को अपरान्ह 3:30 बजे विश्राम गृह दुर्ग से कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 4:15 बजे स्पीकर हाउस राजनांदगांव पहुंचेंगे. विधानसभा अध्यक्ष शाम 6 बजे त्रिनेत्र कंट्रोल रूम (एसपी ऑफिस राजनांदगांव) का उद्घाटन करेंगे. वे शाम 6:15 बजे एसपी ऑफिस राजनांदगांव से कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 6:30 बजे स्पीकर हाउस राजनांदगांव पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष 15 अगस्त को सुबह 8:40 बजे स्पीकर हाउस राजनांदगांव से कार द्वारा प्रस्थान कर सुबह 8:55 बजे शौर्य परेड मैदान पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे. विधानसभा अध्यक्ष सुबह 11 बजे पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव से कार द्वारा प्रस्थान कर सुबह 11:10 बजे हेलीपेड राजनांदगांव पहुंचकर पौधरोपण करेंगे एवं गेस्ट हाउस लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुबह 11:45 बजे कार से स्पीकर हाउस राजनांदगांव पहुंचेंगे.


सर्वर डाउन से परेशान हो रहे पक्षकार, सौदे हो रहे कैंसिल
राजनांदगांव. जिला पंजीयक कार्यालय में आय दिन सर्वर की समस्या पक्षकारों के लिए आफत बनी हुई हैं. पूरी प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्री दस्तावेज तैयार कर बैठे वेंडर और पक्षकार दोनो परेशान हो रहे है. जिला पंजीयक कार्यालय में रोजाना दो दर्जन रजिस्ट्री होती है, लेकिन सर्वर की समस्या से इन दिनों सिर्फ दस से पन्द्रह रजिस्ट्री हो पा रही है. जिसके चलते पक्षकारों में आक्रोश की स्थिति निर्मित हो रही है.
जिला पंजीयक कार्यालय में रोजाना दो दर्जन रजिस्ट्री होती है. सर्वर की समस्या आज नही बल्कि वित्तिय वर्ष अप्रैल माह से इस तरह के हालात निर्मित हो रहे है. पिछले साल जून माह में 30 करोड की आय विभाग को प्राप्त हुई थी. हांलाकि इस साल 38 करोड़ रूपए राजस्व मिला है. लेकिन रजिस्ट्री के टारगेट को पूरा करना विभाग के लिए चुनौती बनी हुई है. अफसरों की माने तो सर्वर की समस्या जिला नही बल्कि प्रदेश स्तर में एनआईसी से दिक्कते हो रही है. पक्षकारो की माने तो प्रतिदिन आधा दर्जन अप्वांटमेंट कैसिंग हो रही है. जिसके चलते पक्षकारो को नए सिरे से रजिस्ट्री की तारीख लेनी पड़ रही है.
रेलवे विद्यालय को बंद करने का तुगलकी फरमान
डोंगरगढ़. शहर के रेलवे कॉलोनी में स्थित एसईसी रेलवे मिश्रित माध्यमिक विद्यालय को बंद कर रेलवे द्वारा मंडल स्तर पर बहु विषयक मंडल प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे संस्थान मंडल स्तर पर रेलवे कर्मचारियों को विभिन्न विषयों में व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए स्थापित किए जाते हैं.
रेलवे अधिकारी के ऐसे तुगलकी फरमान से स्कूल में अध्यनरत छात्र छात्राओं व उनके पालको में भारी असंतोष व्याप्त है. रेलवे अधिकारी द्वारा विद्यालय के प्राचार्य को सख्त निर्देश दिया गया है कि तत्काल प्रभाव से पालकों की बैठक कराकर विद्यार्थियों के स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए राजी कराया जाए, ताकि उनका दाखिला शहर में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कराया जा सके. रेलवे अधिकारी द्वारा इसके लिए जिला कलेक्टर से अनुमति ले ली गई है. रेलवे अधिकारी के निर्देश पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य गंगा प्रसाद खैरवार ने स्कूल में अध्यनरत छात्र छात्राओं के पालकों की बैठक कराकर सहमति बनाने एवं उन्हें रेलवे अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश की जानकारी दी. बैठक के दौरान समस्त पालकों ने बैठक में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि तरुण हथेल के समर्थन से रेलवे अधिकारी द्वारा लिए गए निर्णय का विरोध कर उच्च अधिकारियों के समक्ष आपत्ति दर्ज कराने का निर्णय लिया और किसी भी स्थिति में अध्यनरत छात्र छात्राओं का स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर सहमति नहीं देने का निर्णय लिया गया.
रेलवे अधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय में कहा गया है कि विद्यालय एक पुराने भवन में स्थित है जिसमें रिसाव और छत की समस्याएं हैं. यह सख्त निर्देश दिया जाता है कि छात्रों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए. इसलिए, सहायक अभियंता एईएन यह प्रमाणित करें कि भवन विद्यालय संचालन के लिए सुरक्षित है. इस भवन का उपयोग एमडीडीटीआई के लिए प्रस्तावित था. इसलिए अधिकारियों ने इस मुद्दे पर राजनांदगांव कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे से चर्चा की, जिन्होंने सभी छात्रों को राज्य सरकार के आत्मानंद स्कूल में समायोजित करने का वादा किया है. छात्रों को बीच में स्थानांतरित करना मुश्किल है, इसलिए इसकी व्यवहार्यता की तुरंत जांच की जानी चाहिए. इसलिए इस पर हमारा निर्णय शीघ्र होना चाहिए.
शहर के रेलवे कॉलोनी में संचालित ऐतिहासिक स्कूल अपने गोद में प्रकृति को समाएं हुए हैं. 100 वर्ष पूर्व से संचालित इस स्कूल में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं की यादें इस स्कूल से जुड़ी हुई है. रेलवे अधिकारियों की पॉलिसी के चलते इस स्कूल को धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है.
गलत जानकारी देकर रेलवे अधिकारी को गुमराह कर रही है सीपीओ: हथेल
स्कूल भवन की स्थिति के संबंध में रेलवे अधिकारी द्वारा दी गई मिथ्या जानकारी के संबंध में सांसद प्रतिनिधि तरुण हथेल द्वारा आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा गया कि जो जानकारी रेलवे अधिकारी द्वारा अपने उच्व अधिकारी को दी गई है वहां मिथ्या है. उनके द्वारा जारी किए गए तुगलकी फरमान के विरोध में हर स्तर की लड़ाई स्कूली छात्र-छात्राओं व पालकों के साथ मिलकर लड़ी जाएगी और किसी भी स्थिति में स्कूल को बंद होने से बचाया जाएगा. एवं विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अधिकारी का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा.