राजनांदगांव। जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सड़कों पर उतर रही है. रात में पेट्रोलिंग कर रही है. जिससे बदमाशों, असामाजिक तत्वों पर पुलिस का खौफ और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो सके. सभी थाना चौकी में विजुअल पुलिसिंग के तहत चौक-चौराहों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

एसपी डी. श्रवण के निर्देशन में एएसपी प्रज्ञा मेश्राम और एएसपी डोंगरगढ़ जय प्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन में जिलेभर में कार्रवाई की जा रही है. रात में पेट्रोलिंग कड़ी कर दी गई है. एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने महावीर चौक में शहर के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने दल बल के साथ फालीन कराकर ब्रीफ किया.

एएसपी ने अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए शहर भ्रमण, होटल, ढाबा, लाज, बस अड्डा समेत कई जगहों पर चेंकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए. संदिग्ध लोगों से पूछताछ और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने को भी कहा. गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश और असामाजिक तत्वों पर सतत निगाह रखने को कहा गया है.

इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, उप पुलिस अधीक्षक मानपुर ऑप्स लोकेश देवांगन और थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, ओपी चिखली और सुरगी शामिल रहे. ब्रीफिंग के बाद पुलिस बल ने शहर के महावीर चौक, मानवमंदिर चौक, इंदिरानगर चौक, भारतमाता चौक, महामाया चौक, देशमूख होटल चौक होते हुए गली मोहल्ले में गस्त किया.

जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में डर का माहौल बना है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिले के समस्त थाना चौकियों में विजुअल पुलिसिंग के तहत थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यह कार्रवाई की है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus