दिल्ली। देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर राजनीति अपने चरम पर है। अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि किसानों के प्रति सरकार का असंवेदनशील होने का कोई सवाल ही नहीं है। हमारे किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और केवल मैं ही दुखी नहीं हूं इस आंदोलन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी काफी दुखी हैं। रक्षा मंत्री ने कहाकि कुछ सियासी ताकतों ने किसानों के बीच गलतफहमियां पैदा करने की भरपूर कोशिश की है। हमने कई किसानों से भी बात की है। किसानों से मेरा केवल यही अनुरोध है कि वे खुले मन से चर्चा करें और यह केवल हां ’या नहीं में बात नहीं होनी चाहिए।
राजनाथ सिंह ने कहाकि सरकार जल्द इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के किसान आंदोलन पर अक्रामक रूख को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी मुझसे छोटे हैं और मैं उनसे ज्यादा खेती किसानी के बारे में जानता हूं क्योंकि मैं किसान परिवार में और पीएम मोदी गरीब परिवार में पैदा हुए हैं। इसलिए हम किसानों के खिलाफ फैसले नहीं ले सकते हैं। उन्होंने जल्द समाधान होने की उम्मीद जताई है।