रायपुर. अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच की ओर से दुर्ग जिला हिन्दी साहित्य समिति और लोककला और लोक साहित्य सिरजन कला इकाई दुर्ग के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में लेखिका रजनी साहू के काव्य संग्रह सहस्त्र धारा का लोकार्पण किया गया.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, दुर्ग इकाई के आईएमए चौक स्थित  स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पवन तिवारी, विशिष्ट अतिथि संजय दानी, सरला शर्मा, महेश राजा थे. अध्यक्षता उषा अग्रवाल ने की. कार्यक्रम में दीनदयाल साहू और अरुण निगम वक्ता के रूप में मौजूद थे.

दुर्ग में पली-बढ़ीं कवियित्री रजनी साहू अपने प्रथम काव्य संग्रह के विमोचन पर भावुक होते हुए कहा कि मैने अपने अंतर्मन के भाव को शब्दों के तौर पर किताब में शामिल की हूं. मुझे खुशी है कि मेरी किताब का लोकार्पण मेरी जन्मभूमि दुर्ग में मेरे माता-पिता, स्वजन और मित्रों के बीच हो रहा है. इसे अपनी में अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानती हूं.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन तिवारी ने कहा कि रजनी की कविताओं में तत्सम शब्दों का अनुपम प्रयोग किया गया है, कविता में भारतीय संस्कार, परंपरा से जुड़े सूक्ष्म संवेदना के साथ विद्रूपता पर भी चोट की है. इस अवसर पर दूसरे वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें. कार्यक्रम का संचालन सनत कुमार जैन ने और आभार टीकाराम साहू ने व्यक्त किया.