रायपुर. फिल्म पद्वावती को विवाद के चलते नाम बदलकर पद्मावत कर दिया गया. फिल्म के नाम बदलने से भी विरोध का माहौल बदलने का नाम नहीं ले रहा है. कई राज्यों में फिल्म के लिए कई तरीकों से प्रदर्शन और विरोध जारी है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी अब विरोध के स्वर लगातार तेज होते दिख रहे हैं. प्रेसवार्ता के दौरान सर्व क्षत्रिय महासभा ने फिल्म को रिलीज न होने देने की चेतावनी दी.
सर्व क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी ने कहा कि राजपूत समाज का धर्म देश की न्यायपालिका से ऊपर है. यदि यह विवादित फिल्म रिलीज हुई तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा. प्रदर्शन के दौरान होने वाले नुकसान की जिम्मेदार सरकार होगी. इस बयान से साफ है कि फिल्म रिलीज हुई तो सिनेमाघरों में तोड़फोड़ भी हो सकती है.
आपको बता दें कि सर्व क्षत्रिय महासभा इस बात की सरकार को चेतावनी देने के लिए कल विशाल रैली निकालेगी. राज्यभर के सिनेमाघरों में ज्ञापन भी सौंपा जायेगा. सिनेमाघरों के संचालक से फिल्म प्रदर्शित नहीं करने की मांग की जाएगी. महासभा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी सवाल उठाये हैं.