शब्बीर अहमद, भोपाल। सागर की लाखा बंजारा झील पर बीजेपी और संघ के कब्जे को लेकर राज्यसभा सांसद दिग्विजिय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. पत्र में दिग्विजय सिंह ने भाजपा और संघ पर अवैध कब्जे के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि क्या माफियाओं को सरकार जमीन के अंदर गाड़ देगी.
दरअसल सरकार ने सागर की लाखा बंजारा झील पर अवैध कब्जे को लेकर जांच कमेटी का गठन किया है. कमेटी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि जांच कमेटी में वहीं अधिकारी शामिल हैं जो पहले ही किसी घोटाले के आरोपी हैं.
दिग्विजय सिंह ने पत्र लिखते हुए कहा किआरएसएस के कार्यालय और आपकी पार्टी के पूर्व सांसद समेत कई कार्यकर्ताओं द्वारा झील पर किए गए अतिक्रमण आपके लिए हटाना कठिन होगा. इसके लिए आपको अपने पार्टी के अंदर आलोचना और क्रोध का शिकार भी होना पड़ेगा, लेकिन उन्हे उम्मीद है कि आप बीजेपी और संघ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की बजाय अपने राजधर्म का पालन को प्राथमिकता देंगे. साथ ही इस ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के लिए कठोर कदम उठाएंगें.
इसे भी पढ़ें ः खबर का असर: बॉलीवुड लीजेंड किशोर कुमार का जर्जर मकान बनेगा स्मारक
दिग्विजय सिंह ने कहा कि जैसा आपने (सीएम) पूर्व में कहा था कि सरकार माफियाओं को जमीन के अंदर गाढ़ देगी, तो उम्मीद करता हूं कि सागर जिले के लाखा बंजारा झील पर अवैध कब्जे करने वाले भूमाफियाओं और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आप सख्त कार्यवाही करेंगे. उन्होंने सीएम से कहा कि सागर जिला प्रशासन द्वारा तैयार 43 अतिक्रमणकारियों की सूची में उल्लेखित सभी लोगों का सागर की ऐतिहासिक धरोहर लाखा बंजारा झील से अतिक्रमण हटाने के लिए जल्द कठोर कदम उठाएं. अतिक्रमण के कारण प्रदूषित और दिन प्रतिदिन छोटी होती जा रही है.
इसे भी पढ़ें ः MP के इस जिले से 34 लाख रूपए की नकली खाद बरामद, इफको कंपनी की छपी हुई बोरियों में पैकिंग कर रहे थे आरोपी
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक