दिल्ली। राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर पलटवार किया है. सांसद बाजपेयी ने कहा कि विपक्षी दल के आंदोलन को जनता जवाब देगी. हमारी सरकार आरक्षण के खिलाफ नहीं है.

राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि मायावती हताशा और निराशा में बयान दे रही हैं. आरक्षण से कोई छेड़छाड़ नहीं किया जायेगा. बसपा अब खत्म होने के कगार पर है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तैयार है.

इसे भी पढ़ें- एक ही परिवार के 3 लोगों का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम

वहीं कांग्रेस को लेकर लक्ष्मीकांत बाजपेयी कहा कि यूपी में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है. 2024 में पूरी तरह से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा. 2024 में बीजेपी की सरकार बनेगी.

इसे भी पढ़ें- तेज रफ्तार कार और डंफर की भीषण टक्कर, नए साल पर पिकनिक मनाने जा रहे 3 दोस्तों की मौत

गौरतलब है कि मायवती ने निकाय चुनाव में OBC आरक्षण को लेकर बीजेपी हमला बोला है. मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने केन्द्र में अपनी सरकार के लंबे दौर के रहते हुए भी पिछड़ों के आरक्षण संबंधी मण्डल कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं होने दिया. साथ ही, एससी व एसटी के आरक्षण को भी निष्प्रभावी बना दिया और अब बीजेपी भी इस मामले में जगजाहिर तौर पर कांग्रेस के पदचिन्हों पर ही चलकर बहुजनों के आरक्षण के हक को मारने का भी घोर अनुचित काम रही है.

इसे भी पढ़ें- नए साल के जश्न में अश्लील गानों पर डांस, स्कूल परिसर में बार-बालाओं ने लगाए ठुमके, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus