रायपुर। राज्योत्सव 2021 का गरिमामय समापन हुआ. छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव प्रारंभ हुआ था. उसी दिवस से छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गए थे. इसमें परिवहन विभाग को उत्कृष्ट प्रदर्शनी के लिए आज समापन समारोह में प्रथम पुरूस्कार प्रदान किया गया.
विगत 5 दिनों में परिवहन विभाग का स्टॉल आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. इसमें बाहर की ओर सड़क सुरक्षा का एक ऐसा मॉडल प्रदर्शित किया गया, जिनसे कोई व्यक्ति वाहन चालन के दौरान अगर मोबाइल का उपयोग करे या नशे में हो, तो कैसी दुर्घटना हो सकती है. इस पर चिंता पैदा किए जाने योग्य दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी रखी गई थी. इसके साथ ही परिवार की सुरक्षा हेतु प्रण लेने के लिए सेल्फी जोन बनाया गया था.
स्टॉल के भीतर सड़क सुरक्षा से संबंधित क्विज प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसमें प्रतिदिन 3 प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में हेलमेट प्रदाय करने का लक्ष्य रखा गया था. इसमें पांच दिनों में कुल 1659 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसी प्रकार ऑनलाइन लाइसेंस के लिए 1400 से अधिक लोगों ने आवेदन किया, जिनमें से 433 को प्राप्त हुआ.
इस स्टॉल में समावेशीकरण पर विशेष जोर देते हुए दिव्यांगों के लाइसेंस और बस पास के लिए अलग से काउंटर बनाया गया था, जिसमें दिव्यांगजनों का लाइसेंस और बस पास बनाए गए. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों का भी बस पास बनाया गया. इस काउंटर की खास बात रही कि इसमें वालंटियर के रूप में दिव्यांग ही कार्य कर रहे थे.
पूरे पांच दिनों में छत्तीसगढ़ वी द पीपल फाडेशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना दुर्गा महाविद्यालय, रायपुर के वालिंटियर सहित रविन्द्र यादव, पुरूषोत्तम मारकंडेय, श्याम सिंह, संदीप यादव ने परिवहन विभाग के मार्गदर्शन में प्रदर्शनी का सफल संचालन करने में सहयोग किया.
विभाग की ओर से शैलाभ साहू, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रायपुर, दुष्यंत सिह रायसत, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रायगढ, युगेश्वरी वर्मा, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रायपुर, सनत जांगड़े, परिवहन निरीक्षक, अनिल घरडे परिवहन निरीक्षक, मुजाहिद खान जिला परिवहन अधिकारी धमतरी सहित विभाग के कर्मचारियों की भूमिका प्रमुख रही.
इस पांच दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव कार्यक्रम में विभाग के द्वारा विदेशों व अन्य राज्यों से आये हुए कलाकारों और आगंतुकों के वाहन व्यवस्था प्रबंधन का कार्य भी संपादित किया. स्टॉल के माध्यम से राज्योत्सव के दौरान आमजन तक विभाग की गतिविधियों, समावेशी के प्रयास एवं सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता की आवश्यकता संदेश दिया गया.
वहीं कृषि कल्याण विभाग को दूसरा स्थान मिला है. कृषि विभाग ने किसानों समेत अन्य लोगों को कृषि से संबंधित और सरकारी की योजनाओं की शानदार प्रस्तुति दी. लोगों को अपने स्टॉल के माध्यम से दिल जीता. साथ ही खेती संबंधित कई विशेष जानकारियां दी, जिससे विभाग को दूसरा स्थान मिला है.
वहीं नगरीय प्रशासन विभाग को तीसरा पुरस्कार मिला है. नगरीय प्रशासन विभाग को सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारियां देने के लिए तीसरा पुरस्कार मिला है. इसके साथ ही ऊर्जा विभाग को भी तीसरा पुरस्कार मिला है.
इसमें विभाग ने सरकार की गोबर खरीदी और गोधन न्याय योजना से होने वाले फायदे को लेकर जानकारी दी. अब हर कोई गोबर से कम दामों में बिजली बना सकता है. इन सभी जानकारियों को लेकर तीसरा अवार्ड मिला है. इसके अलावा सार्वजनिक उपक्रम में पहला स्थान NMDC को मिला, दूसरा स्थान बालको को मिला और तीसरा स्थान BSP को मिला है.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें