लखनऊ. यूपी में भाजपा में इन दिनों खींचतान की बात कही जा रही है. इसको लेकर किसान नेता ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये सब संघ का खेल है ओर दोनों डिप्टी सीएम पर कार्रवाई होगी.
भाजपा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के संगठन सरकार से बड़ा वाले बयान के बाद से ही भाजपा में अंतर्कलह की बात कही जा रही है. इसको लेकर नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हाथ है. उन्होंने कहा है कि संघ नहीं चाहता है कि कोई नेता तैयार हो और दोनों डिप्टी सीएम के खिलाफ अब एक्शन होगा. एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि यूपी में भाजपा के भीतर बहुत ज्यादा गहमागहमी देखने को मिल रही है. राकेश टिकैत ने कहा कि संघ ने ये खुद से ही लड़ाई छिड़वाई है.
इसे भी पढ़ें – RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे अमरोहा, श्रीमद् दयानंद कन्या गुरुकुल में छात्राओं ने किया फूलों से स्वागत
ये सब संघ का खेल है
राकेश टिकैत ने कहा कि ये सब संघ का खेल है. वो चार-पांच साल में इस तरह के प्रोग्राम करते रहते हैं, जहां वो अंदर ही इनमें (नेताओं) विवाद करवाते हैं. फिर जो संघ या पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ खुद को लीडर के तौर पर खड़ा करने की कोशिश करेगा, उसको ही ये लोग अलग निकाल देते हैं. बीजेपी या संघ में किसी को लीडर नहीं चाहिए. इनको ऐसा आदमी चाहिए कि ऊपर से आदेश आया और उसका पालन हो.
इसे भी पढ़ें – कांवड़ियों ने ली बेकसूर की जान : मुजफ्फरनगर में ईरिक्शा चालक की बेरहमी से की थी पिटाई, इलाज के दौरान तोड़ा दम
दोनों डिप्टी सीएम के खिलाफ होगी कार्रवाई
राकेश टिकैत ने कहा कि दोनों उपमुख्यमंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई होगी, क्योंकि ये दोनों ही लोग मुख्यमंत्री बनना चाह रहे थे. ये बीजेपी का भीतरी मामला है. इन दोनों के खिलाफ एक्शन इसलिए होगा, क्योंकि बीजेपी नेता नहीं चाहती है. वह नहीं चाहती है कि कोई लीडरशिप पैदा हो. अब इन्होंने बगावत की है और मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देखा है तो ये हटाए जाएंगे. कोई विधायक भी कहीं नहीं जाएगा, क्योंकि ये उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक