नई दिल्‍ली। राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के चलते लोग परेशान हैं. जगह-जगह पर जलभराव हो गया है. कुछ सड़कें तो तालाब नजर आ रही हैं. इधर दिल्‍ली की सीमाओं पर केंद्र के 3 कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन चल रहा है. गाजीपुर बॉर्डर पर भी पानी भर गया है. भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने उसी पानी में धरना शुरू कर दिया. वे पानी के बीच ही धरने पर बैठे नजर आए.

पानी-पानी जिंदगानी: दिल्ली-NCR में जबरदस्त बारिश, जगह-जगह भरा पानी

टिकैत अपने साथियों के साथ बैरिकेड्स के आगे पानी में पालथी मार बैठे नजर आए. दिल्‍ली से राकेश टिकैत की ये तस्‍वीर ऐसे वक्‍त में सामने आई है, जब हरियाणा के करनाल में किसानों का आंदोलन खत्‍म हो गया है.

हरियाणा के करनाल से फिर राजधानी दिल्‍ली शिफ्ट हुआ आंदोलन

करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर किसानों का आंदोलन चल रहा था. टिकैत ने घोषणा की थी कि बातचीत तभी बहाल की जा सकती है, जब एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. जिला सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे किसानों और सरकार में शनिवार को सुलह हो गई. बातचीत के बाद हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार 28 अगस्त को हुई घटना की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से मजिस्ट्रियल जांच करवाएगी. जांच एक महीने में पूरी हो जाएगी. किसानों का आरोप है कि एसडीएस ने किसानों पर सीधे बलप्रयोग के निर्देश दिए थे.

सौर पैनलों के साथ दिल्ली का नया माइक्रो-ग्रिड पावर स्टेशन शुरू

संयुक्त मोर्चे की बैठक करने की जरूरत नहीं- गुरनाम सिंह चढूनी

जॉइंट प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि यहां संयुक्त मोर्चे की बैठक करने की जरूरत नहीं है. हम 1 नौकरी मांग रहे थे, कल हमने 2 मांगी. एक हफ्ते में दोनों नौकरियां मिल जाएंगी. SDM जबरन छुट्टी पर रहेंगे. उसके बाद उन पर अलग FIR दर्ज होगी.

स्थानीय प्रशासन और किसान नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार मृतक किसान सतीश काजल के दो परिवारजनों को करनाल जिले में डीसी रेट पर सेंक्शन पोस्ट पर नौकरी देगी.

दिल्ली में सड़कों पर भरा पानी

दिल्ली के मोती बाग, आरकेपुरम, मधु विहार, हरी नगर, रोहतक रोड, बदरपुर, सोम विहार, आईपी स्टेशन के पास रिंग रोड, विकास मार्ग, संगम विहार, महरौली-बदरपुर रोड, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, मुनिरका, राजपुर खुर्द, नांगलोई और किराड़ी समेत कई जगहों और रास्‍तों पर पानी भर गया.

केजरीवाल सरकार शंघाई वर्ल्ड स्किल्स 2022 में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी छात्रों को दिलाएगी ट्रेनिंग

मध्यम से भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने आज मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. बारिश के बाद हुए जलभराव की वजह से कई जगह पर लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. सड़क से लेकर हवाई यातायात तक इसका साफ असर देखा जा सकता है. बारिश की वजह से कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है.

BCCI: All Players from the UK Must Undergo Six Days of Quarantine

मूसलाधार बारिश के कारण जहां आज दिल्ली हवाईअड्डे समेत कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया, वहीं गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित क्षिप्रा सृष्टि सोसायटी के पास सड़क धंस गई. सड़क धंसने से काफी बड़ा गड्ढा हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर सड़क को बंद कर दिया.

दिल्ली एयरपोर्ट से 5 विमानों को किया गया डायवर्ट 

इसके साथ ही दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश से दिल्ली हवाईअड्डे के प्रांगण और शहर के अन्य हिस्सों में जलभराव हो गया. सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के कारण शनिवार सुबह एयरपोर्ट से 5 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया.

India’s First Man-Made Forest to be Inaugurated by CM Baghel

एयरपोर्ट जाने वाला रूट ठप

दिल्ली में लगातार हो रही बारिश की वजह से धौलाकुआं से एयरपोर्ट तक जाने का पूरा रूट ठप हुआ. डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने-जाने के रूट पर बने अंडरपास भी बंद हो गए. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में भारी बारिश के कारण 4 डोमेस्टिक फ्लाइट्स और एक इंटरनेशनल फ्लाइट को जयपुर और अहमदाबाद डायवर्ट किया गया.