मनोज यादव, कोरबा। कलेक्टर किरण कौशल ने रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए दुकानों विशेषकर राखियां बेचने के लिए लगने वाली अस्थायी की दुकानों पर लगने वाली भीड़ को रोकने के लिए भी जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन द्वारा तय किया गया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार एक ही स्थान पर सामूहिक रूप से राखियों की दुकानें (राखी स्ट्रीट) नहीं लगेंगी. केवल 29 एवं 30 जुलाई दो दिन ही निर्धारित समय सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही राशन दुकानों के सामने राखी की छोटी दुकाने लगेंगी. दो राखी दुकानों के बीच कम से कम पचास मीटर की दूरी रहेगी. मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने पर ही राखियों की खरीदी बिक्री हो सकेगी. राखियों को हाथों से छुकर, छांट-छांट कर खरीदा बेचा नहीं जाएगा. राखियों को दूर से ही देखकर पसंद कर राशि भुगतान करने के बाद दुकानदार द्वारा पैकेट में ग्राहकों को दिया जाएगा. मिठाई दुकानों पर भी त्यौहारी सीजन में लोगो की भीड़ नहीं लगना सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिए. मिठाईयां की बिक्री के लिए ऑनलाइन या फोन कर होम डिलीवरी की सुविधा बनाई जाएगी.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों के साथ सावधानी रखते हुए कलेक्टर किरण कौशल ने मंगलवार को वाईवैक्स मीटिंग टुल के माध्यम से मोबाइल फोनो द्वारा सभी जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक की. कौशल ने रक्षाबंधन त्योहार को लेकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधी योजना पर अधिकारियों से चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए. कलेक्टर ने इस दौरान 6 अगस्त तक बढ़ी लाॅकडाउन अवधि में जनसामान्य से कोविड प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

लाॅकडाउन के उल्लंघन पर हो कड़ी कार्रवाई

बैठक में कलेक्टर कौशल ने किसी भी परिस्थिति में लाॅकडाउन का उल्लंघन नहीं करने के निर्देश सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को दिए. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सख्त प्रोटोकाॅल का पालन कराया जाना जरूरी है. उन्होने निर्देशित किया कि बिना मास्क लगाए और बेवजह सड़कों पर घुमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए. ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ गंभीर मामलों में एफआईआर दर्ज करा दी जाए. नगरीय क्षेत्रों के निवासी फल-सब्जी, दूध आदि जरूरत की चीजें खरीदने निर्धारित समय सुबह 6 से 10 बजे तक ही घरों से निकले. घरों से निकलने वाले सभी लोग का मुंह मास्क या अन्य किसी कपड़े से अच्छी तरह ढंका हों.

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर ग्राहकों और दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जाए. सभी नगरीय क्षेत्रों में जोनवार निरीक्षण दल बनाकर छुट वाली निर्धारित समयावधि में दुकानों एवं बाजारों का नियमित निरीक्षण किया जाए. बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए.

वाईवैक्स मीटिंग टुल के माध्यम से समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में एडीएम संजय अग्रवाल, जिला पंचायत के सीईओ कुंदन कुमार, नगर निगम आयुक्त एस जयवर्धन, अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया सहित कटघोरा, पोड़ी और कोरबा अनुभागों के एसडीएम तथा ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी भी अपने-अपने स्मार्टफोन से जुड़े रहे.