चंडीगढ़। शुक्रवार को 2ः30 बजे दोपहर को पंचकूला की विशेष सीबीआई न्यायालय बाबा राम रहीम पर लगे रेप के आरोप पर अपना फैसला सुनाएगी. फैसला को लेकर बड़ी संख्या में बाबा के समर्थक भी इकट्ठे हो गए हैं जबकि शहर में धारा 144 लागू की गई है. वहीं पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले 72 घंटे तक इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है.

इसके अलावा अगले 72 घंटे तक यहां आने वाली सभी ट्रेन और बसों की सर्विसों को भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं। पूरे क्षेत्र को सैन्य छावनी में बदल दिया गया है तकरीबन 150 कंपनियों को सुरक्षा में लगाया गया है तकरीबन 15 हजार जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. वहीं हालात पर नजर रखने के लिए ड्रोन और हेलीकाप्टर की मदद ली गई है. राम रहीम आज सुबह पंचकूला के लिए 400 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला लेकर निकल गए हैं.

 

  • हाईकोर्ट ने कहा कि ”अगर कोई उपद्रव करता है तो पुलिस हथियार चलाने में संकोच ना करे. अगर कोई नेता दखल देता है तो इस पर तुरंत केस हो, हर पल पुलिस और प्रसाशन मुस्तैद रहे और हर हरकत की वीडियोग्राफी होनी चाहिए.”
  • हाई कोर्ट  ने सुरक्षा व्यवस्था पर हुई सुनवाई में हरियाणा सरकार को कड़े निर्देश दिए हैं और कहा है कि फैसला आने के बाद हालात पर काबू रखे सरकार.
  • पंचकूला में हैलिकॉप्टर के जरिए की जारी है निगरानी, आज दोपहर 2.30 बजे राम रहीम पर आएगा फैसला और हालात को देखते हुए पंजाब-हरियाणा में हाई अलर्ट जारी है.
  • दोपहर एक बजे तक गुरमीत राम रहीम का काफिला पंचकूला पहुंच जाएगा.
  • गुरमीत राम रहीम के साथ 800 गाड़ियों वाला बड़ा काफिला भी है. कल ही उन्होंने कोर्ट में उपस्थित होने की जानकारी दी थी.
  • आज सुबह 11.30 बजे हाईकोर्ट में होगी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुनवाई.
  • हरियाणा पुलिस ने बीती रात डेरा समर्थकों को हटाने की कोशिश की लेकिन डेरा समर्थक हटने को तैयार नहीं हुए.

क्या है पूरा मामला ?

साल 2002 में बाबा गुरमीत राम रहीम पर साध्वियों के यौन शोषण के आरोप लगे थे. इसके बाद इसकी जांच हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी थी. एक साध्वी ने राम रहीम पर यौन शौषण का आरोप लगाते हुए एक पत्र मीडिया, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, पीएम के नाम जारी किया था. इसके बाद हाई कोर्ट ने 24 सितंबर 2002 को सीबीआई को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था.