रायपुर। राज्यसरकार द्वारा अनिवार्य सेवानिवृत्ति देकर हटाए गए 42 पुलिस कर्मियों के समर्थन में आदिवासी छात्र सड़क पर उतर आए हैं. छात्र सरकार के इस फैसले को लेकर खासे नाराज हैं. शुक्रवार को छात्रों ने पैदलमार्च करते हुए राजभवन तक रैली निकाली. रैली में बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया.

इस दौरान छात्र हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर जमकर नारेबाजे की. रैली में बड़ी संख्या में छात्राएं भी शामिल हुईं.  रैली को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बड़ी संख्या में राजभवन और उसके आस-पास पुलिस बल को तैनात किया गया है.

इससे पहले कि रैली राजभवन पहुंचती रास्ते में ही पुलिस ने बैरीकेट्स लगाकर सभी को रोक दिया है. छात्रों ने सरकार पर दलित आदिवासियों पर शोषण और अत्याचार का आरोप लगा रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में सरकार ने 42 पुलिस अधिकारियों की खराब परफार्मेंस को देखते हुए उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति देकर हटा दिया है.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=MvZco3JjVD4[/embedyt]