चारामा- विकास यात्रा रद्द किए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका खारिज होने के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने बेहद की आक्रामक अंदाज में विरोधियों को जवाब दिया है. चारामा पहुंची विकास यात्रा को संबोधित करते हुए रमन ने कांग्रेसी नेताओं को आड़े हाथों लिया और कहा कि जनता की यात्रा को रोकने की कोशिश नाकामयाब रही. हाईकोर्ट ने भी याचिका को खारिज कर दिया. 
 
रमन ने कहा कि हाईकोर्ट को धन्यवाद देते हुए कहा कि सत्ता के लोभ में कांग्रेसी इतने नीचे जाकर राजनीति करेगी, यह कभी नहीं सोचा था. मुख्यमंत्री ने कहा कि- कांग्रेसी सीडी बनाकर चरित्र हत्या करने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार की विकास यात्रा नहीं, बल्कि जनता की विकास यात्रा है. लेकिन इसे रोकने के लिए कांग्रेस के नेता लगातार कोशिश कर रहे हैं. डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि यह विरोध की राजनीति करने वाले लोग हैं. पहले धान का बोनस दिए जाने की मांग को लेकर हल्ला करते थे, जब सरकार ने बोनस दिया, तो बोनस बांटने का विरोध करते हैं. 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि साठ सालों तक राज करने वाली कांग्रेस की सरकार  ने कभी गांव,गरीब,किसान के बारे में नहीं सोचा. लेकिन अब जब बीजेपी सरकार धान का बोनस दे रही है, तो इतने होशियार लोग हैं कि बोनस का पैसा सबसे पहले निकाल रहे हैं और फिर हल्ला भी कर रहे हैं.