रायपुर । मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन 15 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ भाजपा पूरे राज्य में कृषक सद्भावना सम्मान दिवस के रूप में मनाएगी. इस अवसर पर प्रदेश के 408 मंडलों में किसानों का सम्मान किया जाएगा. बीजेपी की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज़ में इसकी जानकारी दी गई है.

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के जन्मोत्सव के मौके पर एक पखवाड़े तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. संकल्प से सिध्दि रथ का भ्रमण पूरे राज्य में होगा. इसके माध्यम से केन्द्र और राज्य सरकारों के विकास कार्यक्रमों की जानकारी लोगों को दी जाएगी.

इस मौके पर भाजपा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गोस्वामी तुलसीदास रचित रामचरित मानस (बीजेपी की प्रेस रिलीज़ में इसे रामायण बताया गया है) उपलब्ध कराएगी. साथ ही प्रदेश स्तरीय सवाल विकास का स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा. जिसके विजयी प्रतिभागियों को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन पर सम्मानित किया जाएगा.