रायपुर। मंत्री शिव डहरिया की ग्रामीणों से झड़प पर सियासत तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने ट्वीट कर मंत्री के साथ-साथ सरकार पर भी हमला बोला है. मंत्री की झड़प को सत्ता का अहंकार बताते हुए रमन सिंह ने कहा कि पाप का घड़ा बहुत तेजी से भर रहा है. बस थोड़ा इंतजार और…

दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसे ग्राम रींवा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया की ग्रामीण से विवाद का बताया जा रहा है. बताया जाता है कि गांव में भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान एक ग्रामीण ने गांव के लिए पानी मांग लिया, इस पर उखड़े मंत्री ने पहले ग्रामीण से दुर्व्यवहार किया, फिर उसे तमाचा जड़ दिया. इसके बाद मंत्री और उनके पीएसओ ग्रामीणों से गाली-गलौच और धक्का-मुक्की करने लगे. ग्रामीण भी इसका विरोध करने लगे, जिसके बाद वहां हंगामा होने लगा.

इस घटनाक्रम को लेकर समाचार प्रकाशित होने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मंत्री के साथ-साथ सरकार पर भी ट्वीट कर निशाना साधा है. ट्वीट में रमन सिंह ने कहा कि यह ‘अहंकार’! यह ‘अकड़’!यह आत्ममुग्धता छत्तीसगढ़ सब देख रहा है. पानी मांगो तो थप्पड़, रोजगार मांगों तो पागल, अधिकार मांगों तो जेल, हक की लड़ाई लड़ो तो एफआईआर. @INCChhattisgarh ये जो जंगलराज बना रही है, उसका जवाब भी मिलेगा। पाप का घड़ा बहुत तेजी से भर रहा है. बस थोड़ा इंतज़ार और

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ः मंत्री के कार्यक्रम में विवाद, तेजी से वायरल हो रहा Video…