रायपुर। मुख्यमंत्री ने 60 हजार शिक्षकों और 10 हजार पुलिस की भर्ती करने की बात कही थी. सरकार गठन को 18 से 20 महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक एक भी नियुक्ति नहीं हुई है. सरकार ने सभी नियुक्तियों पर बैन लगा दिया है. इससे बेरोजगार हताश ,निराश और नाराज है. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा में कही.

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के संबंध में जानकारी देने के लिए बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में डॉ.रमन सिंह ने मुख्यमंत्री निवास के सामने युवक हरदेव के खुदकुशी करने की घटना को लेकर भाजपा पर घड़ियाली आंसू बहाने के कांग्रेस के आरोप पर कहा कि हमारी संवेदनशीलता अगर उन्हें घड़ियाली आंसू लग रहे है, तो हम क्या कह सकते हैं.

सरकार के अर्थव्यवस्था मजबूत होने के दावे पर डॉ. सिंह ने कहा कि शराब से पैसा आ रहा है. जीडीपी भी अधिक दिख रही है तो ये गरीब, बेरोजगारों और किसानों के किया वादा क्यों पूरा नहीं कर रहे हैं. वहीं संसदीय सचिव बनाए जाने के सवाल पर कहा कि हमारे जिनजिन निर्णय को असंवैधानिक कहते हुए विरोध किया था, वो सभी काम अब ये कर रहे हैं. ये इस बात को साबित करता है कि हमने संवैधानिक रूप से निर्णय लिया था.

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस ने दी भाजपा को नसीहत, युवाओं के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करे, घटी है प्रदेश में बेरोजगारी दर…