रायपुर…पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरे कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया में आई उन खबरों का खंडन किया है कि जिसमें उन्होनें समाचार के जरिये सीएम को देख लेने की धमकी दी है..बृजमोहन ने अपने आवास में चुनिंदा पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होनें किसी भी समाचार माध्यमों में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है..उन्होनें कहा कि कुछ लोग सीएम और उनके बीच खाई पैदा करने की कोशिश कर रहें हैं,जो गलत है…उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री से किसी तरह की बात करनी होगी,तो वो आमने सामने करेंगे,न कि किसी समाचार के जरिये…

अपनी दिल्ली यात्रा के बारे में बृजमोहन ने जानकारी दी कि दिल्ली में भाजपा कार्यालय जाकर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है,लेकिन वहां पर इस मामले को लेकर किसी भी नेता ने मुझसे किसी तरह की कोई सफाई नहीं मांगी है…उन्होनें कहा कि दिल्ली वालों के पास बहुत काम है और जमीन विवाद वाला मामला उनके लिये बहुत छोटा मामला है…बृजमोहन ने कहा कि विवादित जमीन पर आसपास के किसानों द्वारा तोडफोड की जानकारी उन्हें नहीं है और न ही उनके द्वारा इस मामले में किसी तरह की कोई लीपापोती की जा रही है…उन्होनें कहा कि वो अभी भी दावा कर रहें हैं कि वो इस पूरे मामले में कानूनी तौर पर बिलकुल सही हैं… उन्होनें कहा कि उनके खिलाफ पिछले आठ सालों से षडयंत्र किया जा रहा है,इसलिये अभी लगातार उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जायेगा…बृजमोहन ने षडयंत्र करने वालों को ईशारों ही ईशारों में चेतावनी दी कि वो भगवान से डरें…उन्होनें कहा कि उनका ये अनुभव है कि जिसने भी उनके खिलाफ षडयंत्र करने की कोशिश की,उन्हें भगवान ने सजा जरूर दी है…उन्होनें कहा कि उन्हें ईश्वर पर असीम विश्वास है और इस बार भी षडयंत्र करने वालों को ईश्वर जरूर सजा देगा….