रवि शुक्ला, मुंगेली। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोक सुराज अभियान के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का उड़नखटोला जिले के हथनीकला गांव में उतरा. सीएम रमन का काफिला ग्राम भटगांव में आयोजित लोक सुराज समाधान शिविर में पहुंचा, जहां मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ भीमराव अंबेडकर, मां सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया और मंच पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए.
सीएम रमन सिंह ने कई विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास ली. साथ ही जो भी कार्य अधूरे हैं, उसे तय समय में पूरे करने के निर्देश दिए. उन्होंने मुंगेली बाईपास के अधूरे पड़े कार्य की री-टेंडर की प्रक्रिया के बारे में लोक निर्माण विभाग के सचिव सुबोध सिंह से बात की.
इस दौरान भटगांव के सरपंच के द्वारा किए गए विभिन्न मांगों को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं कीं, जो इस प्रकार हैं-
- सीसी रोड की स्वीकृति
– अहाता निर्माण की स्वीकृति
– तालाब पिचिंग कार्य की स्वीकृति
– स्टेडियम के लिए 25 लाख रु की स्वीकृति
– हायर सेकेंडरी स्कूल आज के सत्र में स्वीकृति - – तालाब सौन्दर्यीकरण के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल, बिलासपुर लोकसभा सांसद लखनलाल साहू, जिले के कलेक्टर नीलम नामदेव एक्का, एसपी पारुल माथुर सहित हजारों की तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे.