सत्यपाल राजपूत, रायपुर. देश में लगातार बढ़ती महंगाई से लोगों का जीना दूभर हो गया है. इससे लोगों की जेब कट रही हैं. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि एलपीजी गैस में मूल्य वृध्दि से गरीबों पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि मूल्य जितना बढ़ाया गया है उतने सब्सिडी जोड़ दिए गए हैं.

रमन सिंह ने कहा कि पूरे मार्केट में पेट्रोल, डीजल, गैस यह अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर निर्भर रहता है, इसमें कुछ नहीं किया जा सकता है.

बता दें कि दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद एलपीसी गैस के दाम बढ़ा दिए गए. एक झटके में सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर में 148.50 की वृद्धि कर दी गई. अब गैस सिलेंडर के दाम बढ़कर 936.50 रुपए हो गया है. नवंबर 2018 के बाद रसोई गैस की कीमतों में इतना इजाफा हुआ है.