रायपुर। यहां शनिवार को एक अजीबोगरीब घटना तब देखने को मिली. जब प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एक कार्यक्रम शामिल होने तो जूते पहनकर आये थे लेकिन उन्हें वापिस नंगे पांव लौटना पड़ा. यह चौकाने वाला दृष्य नेहरु-गांधी उद्यान के प्रवेश द्वार पर देखने को मिला.

दरअसल हुआ यू कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को नेहरु-गांधी उद्यान के प्रवेश द्वार पर नये स्वरुप में निर्मित ‘नेकी की दीवार’ का अवलोकन किया और वहां उपस्थित बच्चों से मुलाकात की साथ ही उन्होंने वहा मौजूद बच्चों को बस्ता, पुस्तक और खेलकूद के सामान भी भेंट किए. इसी बीच वे जूता उतारकर नेकी की दीवार में शेल्फ में रखा और वापिस नंगे पैर ही अपनी गाड़ी में आकर बैठे.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि नेकी की यह दीवार शहर के जीवंत होने और नागरिकों के सहृदय होने का प्रतीक है. यह दीवार यह भी अहसास कराती है कि हमारा दिल जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए भी धड़कता है. यह एक अच्छी शुरुआत है, इसके माध्यम से हमें समाज के साथ कुछ बांटने का मौका मिलता है. इस दीवार के माध्यम से जरुरतमंद व्यक्ति को स्वाभिमान के साथ अपनी जरुरत की वस्तुएं मिल सकती है.इस दिवार को बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने नगर निगम के आयुक्त सहित उनकी पूरी टीम को बधाई दी।