रायपुर- स्काई योजना पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर एक बार फिर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने चुटकी ली है, जिसमें उन्होंने पूछा था कि मोबाइल फोन की खरीदी BHEL से क्यों नहीं की गई? रमन ने कहा कि – हम BHEL से भी यह पता कर रहे हैं कि क्या वह भी मोबाइल निर्माण के क्षेत्र में आ रहे हैं? क्योंकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सलाह दी है. रमन ने कहा कि ऐसे लोगों का भी प्रशिक्षण होना चाहिए. यह सोचने वाली बात है कि एक राष्ट्रीय नेता का जनरल नाॅलेज इतना कम है. मैं केंद्रीय कौशल एवं उद्यमिता मंत्री से कहूंगा कि राहुल का भी स्कील अपग्रेडेशन करें.

दरअसल राहुल गांधी बीते शुक्रवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर थे. कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रमन सरकार पर बेहद ही आक्रामक भाषण दिया, लेकिन इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार की स्काई योजना के तहत वितरित किए जा रहे मोबाइल फोन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राहुल ने सवाल खड़ा किया कि आखिर BHEL से मोबाइल फोन क्यों नहीं खरीदा गया?

सोशल मीडिया पर राहुल का यह बयान खूब ट्रोल किया गया. ट्रोल करने वालों ने राहुल गांधी से पूछा कि BHEL मोबाइल फोन कब से बनाने लगी. इधर कांग्रेस ने राहुल गांधी के बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि उनका आशय बीएसएनएल को लेकर था, लेकिन बीएसएनएल भी मोबाइल फोन मैन्युफेक्चरर नहीं है. ऐसे में राहुल के बयान पर सियासत जमकर खेली जा रही है.