रायपुर. आज विश्व शौचालय दिवस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ​​ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘विश्व शौचालय दिवस पर मुझे इस वीडियो के माध्यम से शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि आप सभी की जागरूकता से छत्तीसगढ़ खुले में शौच मुक्त राज्य बनने की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है’.

रमन सिंह द्वारा जारी किए गए वीडियो में घरों में शौचालय के इस्तेमाल करने के फायदे के बारे में बताया गया है. साथ ही इस दौरान कुछ आंकड़े भी पेश किए गए हैं. जिसमें ये बताया गया है कि प्रदेश में अब तक कितने शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है. यह वीडियो जारी करने का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को शौचालय के इस्तेमाल के लिए जागरूक करना है.

दरअसल विश्व शौचालय दिवस को मनाने की शुरुआत विश्व शौचालय संगठन द्वारा 2001 में की गई थी. संयुक्त राष्ट्र ने विश्व शौचालय दिवस को आधिकारिक रूप से संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मान्यता प्रदान करने के लिए 2013 में एक प्रस्ताव पारित किया था.