रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह स्वर्गीय डॉ.रामचंद्र सिंहदेव के उनके मौलश्री विहार स्थित निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस दौरान सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की राजनीति के लिए है बड़ी क्षति है.

बता दें कि मुख्यमंत्री ने सिंहदेव के निधन के बाद सुबह ही गहरा दुःख व्यक्त किया था. उन्होंने कहा था कि डॉ .सिंहदेव अपने सुदीर्घ सार्वजनिक जीवन में सक्रिय सभी लोगों के लिए सादगी और शुचिता के प्रतीक और प्रेरणास्रोत थे.

सीएम ने अपने सोक संदेश में कहा था कि छत्तीसगढ़ राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर समय –समय पर उनसे मेरी बातचीत होती रहती थी. उनके निधन से हम सबने एक वरिष्ठ राजनेता ,कुशल प्रशासक और लोकहितैषी चिन्तक को हमेशा के लिए खो दिया है.

बता दें कि अविभाजित मध्यप्रदेश से अलग होने के बाद बने छत्तीसगढ़ राज्य के पहले वित्त मंत्री रामचंद्र सिंहदेव का 88 वर्ष की उम्र में देर रात निधन हो गया . कोरिया नरेश और कोरिया कुमार के नाम से पहचाने जाने वाले सिंहदेव ने रात  1.30 बजे अंतिम सांसें ली. उनके निधन के बाद से ही पूरे प्रदेश में शोक की लहर है.

देखें वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=6XWNF04K-Tk[/embedyt]