रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज शाला प्रवेश उत्सव के तहत मुख्यमंत्री रायपुर जिले के भाटागांव पहुंचे. यहां के सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और स्कूल में दाखिला लेने वाले बच्चों का स्वागत किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं 65 साल का हो चुका हूं लेकिन स्कूल का पहला दिन याद है हर इंसान को ये याद उम्र भर याद रहता है. सरकारी स्कूलों के गुणवत्ता को लेकर कर सीएम ने कहा कि लगातार सरकारी स्कूलों का विकास किया जा रहा है. आज कलेक्टर भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिला रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कवर्धा कलेक्टर अवनीश शरण का नाम खासतौर पर लिया और उनकी सराहना की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले राज्य में 12 प्रतिशत ड्राप आउट था, अब 1% रह गया है. स्कूल भवन और गुणवत्ता में सुधार आया है. अब प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में बहुत ज्यादा फर्क नहीं रह गया है. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि  जिस विषय के टीचर की कमी है उसे जल्द भरा जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इनकी भर्ती शिक्षाकर्मी के तौर पर नहीं सीधे शिक्षक के पद पर होगी. साथ ही उन्होंने भाठागांव में स्टेडियम निर्माण को भी मंजूरी दी.

शिक्षकों को समय का ध्यान देना होगा

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सांसद रमेश बैस ने कहा शिक्षकों को टाइम का ध्यान नहीं रहता. उन्हें टाइम का ध्यान रखना होगा. सरकार तमाम प्रयास कर रही है. शिक्षकों का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है.