जगदलपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने बीजेपी संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सरकार के साथ नौकरशाहों पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पेमेंट सीट पर कलेक्टर और एसपी आ रहे हैं. कलेक्टर से लेकर पंचायत सचिव तक भ्रष्टाचार में शामिल हैं. ऐसे लोगों की अभी से लिस्ट बनाना शुरू कर दें. ढाई साल बाद हमारी सरकार आएगी, तब इन सभी की क्लास लगेगी.

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि थाने-कचहरी में भूपेश सरकार बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है. अभी फुर्सत है लिस्ट बनाइए, जो गड़बड़ करेगा उसकी काली सूची बनेगी. आतंक फैलाने वाले एसपी-कलेक्टर को भी बता देता हूं कि अब ज़्यादा दिन नहीं है. अब भी सही तरीक़े से काम करो नहीं तो ये ज़्यादा दिन नहीं चलेगा. सत्ता के ढाई साल नहीं पचा पाए ये लोग. अब पेट में दर्द हो रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में हम चिंतन शिविर कर रहे हैं, लेकिन इससे रायपुर और दिल्ली में कांग्रेस को चिंता हो गई. सोनिया गांधी का कोई एटीएम है तो वह भूपेश बघेल है. 15 सालों तक ट्रांसफर पोस्टिंग में एक रुपया भी नहीं लिया गया. लेकिन अब राज्य में पैसा लेकर पोस्टिंग हो रही है. एसपी दो करोड़ रुपए देकर पोस्टिंग ले रहा है. अगले दिन से ही जुआं और सत्ता शुरू करवा रहा है. ढाई साल में राज्य बदतर हो गया. ऊपर सीएम, मंत्री लूट रहे हैं, नीचे छुटपुट लोग लूट रहे हैं. पहरेदार ऐसी बेईमानी कर रहा है.

डॉ. सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल हमसे प्रश्न करते हैं कि बीजेपी ने क्या किया? उन्हें बता देना चाहता हूं कि 70 सालों तक राज करने के बाद भी बस्तर की कभी चिंता नहीं की. आज यहां गरीब का बच्चा भूखा नहीं सोता. खदान सुरक्षा योजना बीजेपी सरकार के वक़्त शुरू हुई. नमक के बदले चिरौजी लिया जाता था. इस शोषण से आदिवासियों को मुक्त करने का काम बीजेपी ने किया. उन्होंने कहा कि बस्तर में बड़ा खेल हो रहा है. ढाई सालों में बस्तर में भूपेश सरकार ने कुछ नहीं किया. देश में अकेले बस्तर था, जहां नेशनल हाइवे मिट्टी का था. आज यहां चमचमाती सड़क बनी है तो बीजेपी सरकार ने बनाई.