लखनऊ. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर सियासत जोरों पर है. सूत्रों के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मौर्य के बयान पर नाराजगी जताई है. वहीं अब सपा के विधायक और नेता शिवपाल यादव ने कहा कि यह उनका निजी बयान है, समाजवादी पार्टी का उनके इस बयान से कोई लेना देना नहीं है.

इटावा पहुंचे शिवपाल से जब मीडिया ने स्वामी प्रसाद के बयान पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तब उन्होंने यह बातें कहीं, उन्होंने आगे कहा कि हम भगवान राम और कृष्ण के आदर्श पर चलने वाले लोग है. उन्होंने बीजेपी से सवाल करते हुए पूछा क्या बीजेपी भगवान राम के आदर्शों पर चल रही, उन्होंने आगे कहा की बीजेपी के लोग राम के नाम को बेच रहे है.

इसे भी पढ़ें – स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज, रामचरितमानस पर की थी टिप्पणी

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस पर दिए गए एक बयान में इस ग्रंथ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि रामचरितमानस में दलितों और महिलाओं का अपमान किया गया है. तुलसीदास ने ग्रंथ को अपनी खुशी के लिए लिखा था. करोड़ों लोग इसे नहीं पढ़ते. इस ग्रंथ को बकवास बताते हुए कहा कि सरकार को इस पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक