रायपुर. अमेरिका निवासी जॉन जोसेफ ने प्रदेश के बड़े प्रमुख अस्पतालों में से एक रामकृष्ण केयर और होटल बेबीलॉन की मुश्किले बढ़ा दी है.

उन्होंने बिलासपुर हाईकोर्ट में अस्पताल पर कोरोना के इलाज में लापरवाही बरतने और नियमों का पालन न करते हुए इलाज किए जाने पर 5 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है.

अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें इलाज का करीब 2 लाख रुपए का बिल थमा दिया. लेकिन जब उन्होंने कोरोना की रिपोर्ट मांगी तो उन्हें रिपोर्ट देने से मना कर दिया गया.

इतना ही नहीं उक्त अमेरिका निवासी के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कर दी कि कोरोना होते हुए भी वे नियमों का पालन नहीं कर रहे है और घूम रहे है.

जिसके बाद न्याय की गुहार लगाते हुए उन्होंने 5 करोड़ रुपए के मुआवजे दिलाने की मांग हाईकोर्ट से की है. जिसके बाद हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर अस्पताल से जवाब मांगा है. ये नोटिस बेबीलॉन होटल प्रबंधन को भी जारी किया गया है.