रायपुर. दुनियाभर में आज विश्व अंगदान जागरूकता दिवस मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रतिष्ठित नाम रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने भी आज विश्व अंगदान जागरूकता दिवस मनाया गया, इस मौके पर साइक्लोथॉन आयोजित किया गया, जिसमें साइकिल चलाकर लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक किया गया.
कार्यक्रम में हर उम्र के लोगों ने इस साइक्लोथॉन और जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया, इस मौके पर ऐसे लोगों को सम्मानित भी किया गया, जिन्होंने ऑर्गन डोनेट करके दूसरों की जान बचाई है. एक समय था जब लोग जब लोगों में रक्तदान को लेकर भी कई तरह की भ्रांतियां थी, लेकिन अब स्थिति बदल गई है और रक्तदान को आम तरह स्वीकार कर चुके हैं.
उसी तरीके से अंगदान के क्षेत्र में भी लाने की जरूरत है और रक्तदान महादान की तरह है अंग दान महादान भी है. इस मौके पर राम कृष्ण केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ संदीप दवे ने कहा कि ऑर्गन डोनेट करने को लेकर लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए, जो भ्रांतियां ऑर्गन डोनेट करने को लेकर लोगों के मन में है, उसे भी दूर किया जाना चाहिए और इसी उद्देश्य के साथ हम काम कर रहे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक