रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम पर खबर आने के बाद पीसीसी सक्रिय हुई और अपने वरिष्ठ नेता रामपुकार सिंह की प्राथमिक सदस्यता वाले रसीद बुक को खोज लिया. इससे पहले पत्थलगांव से 7 बार विधायक रहे रामपुकार सिंह का नाम कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता सूची से गायब हो गया था. इसे लेकर रामकुमार सिंह नाराज हो गए थे और उन्होंने इसे अपने खिलाफ साज़िश बता दिया था. बता दें कि इससे रामपुकार पर संगठन चुनाव समेत किसी भी चुनाव में शामिल नहीं हो पाने का संकट खड़ा हो गया था.
लेकिन लल्लूराम डॉट पर खबर आने के बाद पार्टी के पदाधिकारी सक्रिय हुए और दो दिन से जो नाम गायब था वो मिल गया. कांग्रेस ने नई सूची जारी की है जिसमें उनका नाम छपा है.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने 6 महीने पहले सदस्यता सूची में नाम जोड़ने या हटाने का काम शुरू किया था. अब 2 दिनों पहले ही खुलासा हुआ है कि इस सूची से वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामकुमार सिंह का नाम गायब है.
कई नेताओं के नाम नदारद
बताया जा रहा है कि सदस्यता सूची से पार्टी के प्रदेश और जिला कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि पार्टी के नए नियम के मुताबिक, वही पार्टी का प्राथमिक सदस्य कहलाएगा, जिसका नाम संगठन के मतदाता सूची में रहेगा. इसी वजह से नेताओं के पसीने छूट रहे थे लेकिन नाम प्रकाशित होने के बाद सब राहत की सांस ले रहे हैं.