विक्रम मिश्र, लखनऊ. रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर वार्षिक समारोह प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाया जाएगा. इस दौरान 11 से 13 जनवरी तक विभिन्न आयोजन किए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी 11 तारीख को 11 बजे रामलला का अभिषेक करेंगे. इस दिन मुख्यमंत्री 7 घण्टे अयोध्या में रहने वाले हैं. अयोध्या में देशभर से 170 संत धर्माचार्य मेहमान के रूप में शामिल होंगे. इसके अलावा 37 जातीय मंदिरों के संत महंत भी शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन अयोध्या के दौरे पर रहेंगे. वे 8 जनवरी को मिल्कीपुर में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करने आएंगे. वहीं 11 जनवरी को सीएम रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के द्वादशी समारोह में शामिल होंगे.
बता दें कि पौष शुक्ल द्वादशी (11 जनवरी) को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरे हो जाएंहे. इस अवसर पर भव्य आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पांच स्थानों पर धार्मिक अनुष्ठान होंगे. इस आयोजन के लिए यज्ञ मंडप, राम जन्मभूमि मंदिर का आंतरिक हिस्सा, यात्री सुविधा केंद्र, और अंगद टीला पर विशेष कार्यक्रम होंगे. अंगद टीला पर आम जनता को बिना रोक-टोक के प्रवेश मिलेगा, जहां तीन से चार प्रकार के कार्यक्रम होंगे. यहां पर 6 घंटे की अवधि में 2000 मंत्रों का उच्चारण और अग्नि देवता को आहुतियां दी जाएंगी. इस दौरान हनुमान चालीसा, राम रक्षा स्तोत्र, विष्णु सहस्त्रनाम और भगवान राम का बीज मंत्र का पाठ भी होगा. इसके अलावा, मंदिर में शाम को राग सेवा पेश की जाएगी, जिसमें स्थानीय, प्रांतीय और अखिल भारतीय स्तर के गायकों और वादकों का गायन होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक