अमृतसर। फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में पूछताछ के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली के तिहाड़ जेल से पंजाब लाया गया था. उसने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी खुद के गैंग पर ली थी. वही हत्याकांड का मास्टरमाइंड था. अब उससे एक और मर्डर केस पर पूछताछ होनी है. 3 अगस्त को अमृतसर में हुए राणा कंधोवालिया हत्या मामले में अब उससे पूछताछ होगी. इसके लिए अमृतसर पुलिस ने कोर्ट से उसका रिमांड लिया है. राणा कंधोवालिया की हत्या गोली मारकर अमृतसर के सर्कुलर रोड स्थित केडी अस्पताल में रात के समय कर दिया गया था, जब वह यहां अपने गांव की ही एक महिला से मिलने पहुंचा था.

ये भी पढ़ें: Punjab Government Budget: राज्य में 16 मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी भगवंत मान सरकार, कुल संख्या हो जाएगी 25, 117 मोहल्ला क्लीनिक भी खोले जाएंगे

सिद्धू मूसेवाला के साथ ही राणा कंधोवालिया की हत्या के मामले में भी होगी पूछताछ

हत्या के अगले दिन गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद पुलिस ने जग्गू के अलावा जगरोशन सिंह हुंदल, मनप्रीत सिंह उर्फ मनी रइया और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. अब जब सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस लॉरेंस को ले आई है तो अन्य मामलों में उससे पूछताछ की ही जाएगी.

6 जुलाई को कोर्ट में होगी पेशी

राणा कंधोवालिया हत्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई को आज सुबह कड़ी सुरक्षा में अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने अमृतसर पुलिस को लॉरेंस का 8 दिनों का रिमांड दिया है. रिमांड के दौरान उससे सिद्धू मूसेवाला और राणा कंधोवालिया दोनों मर्डर केस संबंधी पूछताछ की जाएगी. इसके बाद 6 जुलाई को उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ड्रग्स की तस्करी करते हुए 10वीं का छात्र गिरफ्तार, 15 ग्राम हेरोइन, 97 हजार की ड्रग मनी और एक्टिवा बरामद

कड़ी सुरक्षा में अमृतसर लाया गया लॉरेंस बिश्नोई को

बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच लॉरेंस को सोमवार देर रात 12.30 बजे अमृतसर लाया गया था. सोमवार शाम को मानसा कोर्ट में पेशी के बाद लॉरेंस बिश्नोई को अमृतसर पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया. लॉरेंस बिश्नोई को अमृतसर में माल मंडी स्थित स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) में रखा गया है. लॉरेंस के पहुंचने से पहले ही SSOC में पंजाब की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां मौजूद थीं. यहां थ्री लेयर सुरक्षा का इंतजाम किया गया. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की गई. पूरी रात लॉरेंस बिश्नोई से पुलिस सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बारे में पूछताछ करती रही.

ये भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने पेश किया बजट, नहीं लगाया गया कोई नया टैक्स, 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली, शिक्षा बजट 16 फीसदी, जानिए बजट की खास बातें..