इमरान खान, खंडवा. मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में रंग पंचमी की धूम है. यहां ओंकार पर्वत पर विराजमान भगवान ओंकारेश्वर को रंग–गुलाल लगाकर रंग पंचमी मनाई गई. साथ ही इस मौके पर भूत भावन भगवान भोलेनाथ का विशेष पूजन–अभिषेक किया गया.

रंग पंचमी पर पूरे गर्भ गृह तथा मंदिर में रंगीन फूलों से विशेष साज–सज्जा की गई. आज रंग पंचमी होने के चलते ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. बड़ी संख्या में शिवभक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं. ऐसे में पुलिस व्यवस्था भी पुख्ता है. अलग–अलग प्वाइंट पर पुलिस जवान तैनात हैं और मंदिर के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है.

टेसू और केसर के रंग से भगवान महाकाल ने खेली होली: शिव भक्तों पर छाया रंग पंचमी का खुमार, सभी के जीवन में खुशहाली की कामना

गौरतलब है कि होली के बाद मनाए जाने वाले त्योहारों में से रंग पंचमी एक है. रंग पंचमी प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस बार रंग पंचमी 30 मार्च यानी आज मनाया जा रहा है.

MP Weather Update: रंग पंचमी पर बारिश का साया, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट, हवा में नमी के कारण छाए रहेंगे बादल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H